Featured

recent/hot-posts

G News 24 : मैं बस किसी को "खास नागरिक" स्वीकार नहीं कर सकता : पीएम मोदी

 "अल्पसंख्यकों (मुसलमानों)के खिलाफ मैंने एक शब्द नहीं बोला"

मैं बस किसी को "खास नागरिक" स्वीकार नहीं कर सकता : पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच समय निकालकर पीएम मोदी द्वारा अलग-अलग चैनलों को इंटरव्यू दिया जा रहा है। इस बीच एक चैनल से  बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ कभी एक शब्द भी नहीं बोला और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल आज ही नहीं, बल्कि कभी भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं रही है। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि वो किसी को भी देश में खास नागरिक के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने की अवहेलना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके भाषणों का उद्देश्य वोट बैंक की राजनीति के साथ-साथ अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण करने की विपक्षी दलों की कोशिशों का पर्दाफाश करना है।

"अल्पसंख्यकों के खिलाफ मैंने एक शब्द नहीं बोला"

 साक्षात्कार के दौरान मोदी से जब उनके बयानों के कारण अल्पसंख्यकों के बीच पैदा हुई आशंकाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला है। मैं केवल कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ बोल रहा हूं। कांग्रेस संविधान के विरुद्ध काम कर रही है, यही बात मैं कहता रहा हूं।’’ मोदी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू समेत भारतीय संविधान के निर्माताओं ने फैसला किया था कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अब आप उससे पलट रहे हो। उनका खुलासा करना मेरी जिम्मेदारी है। उस समय संविधान सभा में मेरी पार्टी का कोई सदस्य नहीं था। यह देशभर के उत्कृष्ट लोगों की सभा थी।’’ 

पीएम मोदी बोले- हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखते हैं

प्रधानमंत्री से जब एक बार फिर पूछा गया कि क्या उनके चुनावी भाषणों में कभी अल्पसंख्यकों को निशाना नहीं बनाया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं रही। केवल आज ही नहीं, बल्कि कभी भी नहीं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टीकरण के रास्ते पर चलती है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वे लोग तुष्टीकरण के रास्ते पर चलते हैं, मैं संतुष्टीकरण के रास्ते पर चलता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी राजनीति तुष्टीकरण की है, मेरी राजनीति ‘सबका साथ सबका विकास’ की है। हम ‘सर्व धर्म समभाव’ में विश्वास रखते हैं। हम सभी को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं। हम किसी को खास नागरिक के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं, बल्कि सभी को समान समझते हैं।’’ 

पीएम बोले- बिना तर्क के प्रचार करना पाप है

प्रधानमंत्री से यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें वाकई लगता है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो हिंदुओं की संपत्ति को मुसलमानों को दे देगी या केवल यह प्रचार के लिए कही गई बात थी। इस पर मोदी ने कहा, ‘‘यह केवल मेरे इस तरह से सोचने का सवाल नहीं है। बिना किसी तर्क के प्रचार करना पाप है। मैंने कभी ऐसा पाप नहीं किया और ना ही करना चाहूंगा। उन्होंने (विपक्ष ने) ऐसे अतार्किक प्रचार अभियान चलाए हैं।’’ प्रधानमंत्री ने माना कि जिस दिन कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया गया था, उस दिन उन्होंने कहा था कि इस पर मुस्लिम लीग की छाप है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी को उसी दिन मेरी बात का खंडन करना चाहिए था और कहना चाहिए था कि ‘मोदी जी यह सही नहीं है’।

G News 24 : सायबर सेल ने सार्थक प्रयास करते हुए 501 लोगों के खोये मोबाइल ढूंढ निकाले !

 आईएमईआई नंबर फीड करने एक्टिव होते ही मिली मोबाइल की लोकेशन...

सायबर सेल ने सार्थक प्रयास करते हुए 501 लोगों के खोये मोबाइल ढूंढ निकाले !

ग्वालियर. पुलिस की सायबर सेल ने रविवार को अवकाश के दिन सिटीसेंटर कार्यालय से दिन भर लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल वापिस किये हैं। पुलिस ने इस बार 501 मोबाइलों की बरामदगी की है। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ रूपये से भी अधिक बताई गयी है। खोये हुए मोबाइल बरामदगी में तेजी पुलिस द्वारा सेंट्रल एक्यूपमेंट आईडेंटिटी रजिस्ट्रर (सीईआईआर) पोर्टल का उपयोग करने से आई है। विगत 2 वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल की बरामदगी पहली बार की गयी। रविवार को एसपी ऑफिस में लगभग 100 लोगा अपने मोबाइल ले कर गये हैं।

वहीं, 400 मोबाइल अभी एसपी में ऑफिस में शेष है। जिनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि मोबाइल पुलिस ने 3 महीने की कार्यवाही में बरामद किये है। बरामद मोबाइलों में वह ऐसे मोबाइल भी थे, 2 वर्ष पूर्व गुम हुए थे और ट्रेस नहीं हो रहे थे। पुलिस ने 3 महीने में 501 मोबाइल बरामदकिये हैं। जिनकी कीमत करीब एक करोड़ 21 लाख रूपये है।

प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी भी देना पड़ी

पुलिस ने जब खोए हुए मोबाइलों को संचालित कर रहे लोगों से संपर्क किया तब कई लोगों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल खरीदने की जानकारी दी। जब इन लोगों को बताया गया कि उन्होंने गलत तरीके से मोबाइल खरीदा है, जिसने मोबाइल बेचा है उसका मोबाइल नहीं था। यह किसी अन्य का मोबाइल था। ऐसे कुछ लोगों को पुलिस कर्मियों ने प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी दी तब वह लोग साइबर सेल में मोबाइल जमा करने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि नए पोर्टल से चोरों का रैकेट भी ट्रेस होगा, क्योंकि चोर ने मोबाइल किसे बेचा और फिर उसने किसे दिया।

इसलिए पोर्टल पर तेजी से होती है प्रक्रिया

सीईआईआर पोर्टल में मोबाइल गुम होने का आवेदन एक बार दर्ज होने के बाद उस मोबाइल को ट्रेस करने की प्रक्रिया लगातार चलती है। जब भी मोबाइल संचालित होता है उसी समय वह पोर्टल पर सूचना आ जाती है। इससे पहले मोबाइल के आवेदन को बार-बार प्रक्रिया में फीड करना पड़ता था।

G News 24 : 7 करोड़ की लागत से केदारपुर में बनेंगे सात करोड़ के दो एनिमल इंसीनरेटर प्लांट !

 प्लांट में मृत पशुओं का किया जाएगा अंतिम संस्कार ...

7 करोड़ की लागत से केदारपुर में बनेंगे सात करोड़ के दो एनिमल इंसीनरेटर प्लांट !

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा दिए गए बजट से नगर निगम द्वारा लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से दो एनिमल इंसीनरेटर प्लांट लगाए जाएंगे। इन प्लांट में मृत पशुओं का अंतिम संस्कार किया जाएगा। नगर निगम द्वारा वर्षों से एनिमल इंसीनरेटर लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पांच वर्ष पूर्व केदारपुर पर ही ईको ग्रीन कंपनी के माध्यम से इंसीनरेटर लगाया गया था, लेकिन कंपनी के जाने के बाद यह ठप पड़ गया। पूर्व में नगर निगम द्वारा लाल टिपारा गोशाला में प्लांट लगाने के टेंडर किए गए थे, लेकिन संतों के विरोध के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। अब इसे केदारपुर पर शिफ्ट किया जाएगा।

शहर में रोजाना 30 से अधिक पशुओं के शव उठाए जाते हैं। अभी नगर निगम द्वारा गोशाला और शहर में मरने वाले जानवर को उठाने से लेकर गाढ़ने तक के लिए सालाना डेढ़ से दो करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। यही कारण है कि अलग-अलग क्षमता के दो इंसीनरेटर लगाए जाएंगे। इनमें एक 500 किलोग्राम और दूसरा एक हजार किलोग्राम क्षमता का होगा यानी एक प्लांट में 500 किलोग्राम तक और दूसरे प्लांट में एक हजार किलोग्राम तक पशुओं के शव जलाए जा सकेंगे। यह प्लांट सीएनजी गैस से संचालित होगा और इसे संचालित करने के लिए प्रतिदिन 900 किलो गैस की आवश्यकता होगी। 

पूर्व में प्रयास ये थे कि इस प्लांट को गोशाला में लगाया जाए, क्योंकि वहां 100 टन क्षमता का सीएनजी प्लांट लगाया जा रहा है, जो इस वर्ष शुरू हो जाएगा। ऐसे में इसी से कनेक्शन लेकर इंसीनरेटर का संचालन किया जा सकेगा, लेकिन विरोध के बाद इसे केदारपुर में शिफ्ट किया जाएगा। संतों का कहना था कि इस प्लांट से दुर्गंध आने के साथ ही गोशाला के माहौल पर असर पड़ेगा। पीआइयू के नोडल अधिकारी पवन सिंघल ने बताया कि अब केदारपुर पर ही प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए दोबारा टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।

एनिमल इंसीनरेटर प्लांट लगाने से पहले निगम के अधिकारियों ने अलग-अलग शहरों में निरीक्षण किया था। इस बात को भी देखा गया कि इंसीनरेटर लगने से किसी प्रकार की बदबू आती है या नहीं। निरीक्षण में पता चला कि इससे किसी प्रकार की बदबू नहीं आती है। जिस चेंबर में जानवर का अंतिम संस्कार होता है, वह एकदम बंद होता है। दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंसीनरेटर में सिर्फ दो से पांच फीसद राख बचती है। इसका उपयोग खाद बतौर भी किया जा सकता है।

विवाद के कारण स्मार्ट सिटी को वापस सौंप रहे थे प्रोजेक्ट

पूर्व में नगर निगम द्वारा आठ करोड़ रुपये की लागत से सिर्फ एक इंसीनरेटर प्लांट लगाने की रिपोर्ट तैयार की गई थी। बाद में निगमायुक्त ने ये जिम्मेदारी पीआइयू को दे दी। इसी बीच स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने सात करोड़ रुपये का बजट इंसीनरेटर के लिए नगर निगम को सौंप दिया। निगम ने सात करोड़ रुपए की लागत से दो प्लांट बनाने का प्लान तैयार किया और टेंडर भी कर दिए गए। इसी बीच मामले की शिकायत निगमायुक्त और ईओडब्ल्यू तक की गई। ऐसे में जांच शुरू कराकर टेंडर प्रक्रिया को रोक दिया गया। निगम अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन को यह प्रोजेक्ट वापस सौंपने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कार्पोरेशन के इनकार के बाद अब दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

G News 24 : मोदी जी की सरकार बनाओ,अगली बार मटकी मथुरा में फोड़ेंगे : डॉ. मोहन यादव

 मुख्यमंत्री ने जनता को निमंत्रण देते बोले ...

मोदी जी की सरकार बनाओ,अगली बार मटकी मथुरा में फोड़ेंगे : डॉ. मोहन यादव

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा की। उन्होंने भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा वालों को यमुना जी बुला रही हैं, आपका वोट मथुरा के श्रीकृष्ण के लिए होना चाहिए। मैं आपको निमंत्रण देता हूं कि मोदी जी की सरकार बनाओ और अगली बार मटकी मथुरा में फोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी व गठबंधन हमारे भगवान श्रीराम-श्रीकृष्ण को नहीं मानते हैं उनके अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं। गीता-गौ माता को नहीं मानते हैं, कोई इनको वोट क्यों देगा। 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं आपके बीच से हूं। मेरे पिताजी कोई भी विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री नहीं रहे, लेकिन मुझे भाजपा की सरकार ने किसान परिवार का होने के बावजूद मुख्यमंत्री पद दिया है, लोकतंत्र का गौरव ऐसा होना चाहिए।

25 परिवारों को ही मिलते हैं सारे पद 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक गरीब परिवार से आते हैं, वे देश का नेतृत्व करने आगे आए हैं। क्या हमें उनका साथ नहीं देना चाहिए। पूरे देश में 25 परिवार हैं और सारे पद इन्हीं 25 परिवार को मिलते हैं। किसी दूसरे को अवसर नहीं मिलता है। यह लोकतंत्र पर एक तरह से कलंक है, इसका निपटारा होना जरूरी है।

बम फोड़ने वालों को ठिकाने लगाना जरूरी

सीएम ने कहा कि गाजीपुर में गुंडागर्दी करने वाले, बम फोड़ने वाले आतंक के पर्याय को ठिकाने लगाना जरूरी है। यहां निरपराध मारे जा रहे हैं, क्या उनके साथ संवेदना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाजीपुर की फिजा बता रही है मौसम बदल रहा है। यहां अब कमल का फूल खिल रहा है। हम सब संकल्प करें एक एक वोट भाजपा के पक्ष में दिया जाए।

केवल गौ माता की जयकार से बात नहीं बनेगी 

सीएम ने कहा कि यह चुनाव किस के बीच हो रहा है यह समझने की बात है। गायत्री परिवार में एक नारा कहा जाता है, कौन हमारे भाग्यविधाता, गीता, गंगा, गौ माता। केवल गौ माता की जयकार करने से बात नहीं बनेगी, यह चुनाव गौमाता की सेवा करने वाले और गलत दृष्टि रखने वालों के बीच है।

G News 24 : खाना खाकर सड़क पर टहलना पड़ गया भारी !

 आवारा सांड के हमले में अधेड़ की मौत... 

खाना खाकर सड़क पर टहलना पड़ गया भारी !

शहडोल। शहडोल जिले में आवारा मवेशियों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब यह मवेशी लोगों की जान तक ले रहे हैं। रात में खाना खाकर परिवार के साथ टहल रहे एक शख्स की सांड के हमले में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शरीफ कुरैशी घर के बाहर सड़क पर टहल रहे थे, तभी आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया और बुरी तरीके से जख्मी कर दिया। घटना देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर उसे रेफर कर दिया। रास्ते में ही कुरैशी की मौत हो गई है।

मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है और नगर पालिका के खिलाफ लोग लामबंद होते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार आवारा मवेशियों की शिकायत नगर पालिका धनपुरी में जाकर की जा चुकी है, लेकिन इन पर लगाम नहीं लगाई गई और इन्हें हंका लगाकर कांजी हाउस नहीं ले जाया गया। इसकी वजह से युवक की जान चली गई है।

थाना प्रभारी ने बताया है कि धनपुरी थाना क्षेत्र के कच्छी मोहल्ला के रहने वाले शरीफ कुरैशी बीती रात खाना खाकर अपने परिवार के लोगों के साथ घर के बाहर सड़क पर वॉक कर रहे थे, तभी यह घटना घटी है। रायपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई है। मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

G News 24 : गर्मी का रेड अलर्ट,लू से भट्टी बना दिल्ली-NCR,पारा 47 डिग्री के पार !

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला भी चढ़ती रफ्तार देख हुई हैरान ...

गर्मी का रेड अलर्ट,लू से भट्टी बना दिल्ली-NCR,पारा 47 डिग्री के पार !

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के उत्तरी राज्यों हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के लिए रविवार को हीटवेव "रेड अलर्ट" जारी किया है. इतना ही नहीं आईएमडी ने यह भी कहा है कि रविवार से अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति बने रहने की संभावना है. हालांकि, ऐसे में चिंताजनक बात ये है कि दिल्ली में पिछले दो दिनों में तापमान 44 डिग्री से भी अधिक पहुंच गया है. यहां तक कि दिल्ली का सबसे गर्म क्षेत्र नजफगढ़ रहा है, जहां रविवार को अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया था. 

सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया तापमान

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से चार डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य सीमा से दो डिग्री अधिक है. हालांकि, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से चार से छह डिग्री अधिक है. 

शिशुओं और बुजुर्गों को अधिक सावधान रहने की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने का अनुमान लगाया है और रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है. मौसम विभाग अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी और उनसे शिशुओं, बुजुर्गों या किसी बीमारी से ग्रसित लोगों सहित "कमज़ोर लोगों" की अत्यधिक देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. 

IMD ने हल्के और ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी

आईएमडी ने बाहर जाते समय हल्के, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनने का भी सुझाव दिया है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को हिमाचल के ऊना जिले में सीजन का सबसे अधिक तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल के कई हिस्सों में भी देखा गया गर्मी का प्रकोप

हमीरपुर के नेरी में 44.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 40 डिग्री सेल्सियस, बर्थोन में 40.2 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 40.0 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, चंबा में 38.8 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू के भुंतर में 37.2 डिग्री दर्ज किया गया.

शिमला में 29.5 डिग्री रहा अधिकतम तापमान

हिमाचल की राजधानी शिमला में भी इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, ऊना, सोलन, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर में भी गर्मी का प्रकोप देखा गया.

ग्वालियर-चंबल में ‘लू’ से झुलसे लोग

रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में दर्ज किया गया। दतिया में तीव्र लू चली। इसके अलावा ग्वालियर, गुना, छतरपुर, धार एवं रतलाम में भी लू चली। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो शहर में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान भी रहा। प्रदेश के 17 शहरों में दिन का तापमान 43 से 47.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

गर्मी के तेवर तीखे

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गर्मी के तेवर अभी और तीखे होने के आसार हैं। सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में आंशिक बादल बने रह सकते हैं। बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।

उसके साथ एक द्रोणिका भी संबद्ध है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर जा रही है। उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मराठवाड़ा पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से कुछ नमी आने के कारण कहीं-कहीं आंशिक बादल बने हैं। साथ ही जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक की स्थिति बन रही है। हालांकि शेष संभाग के जिलों में गर्मी के तेवर लगातार तीखे हो रहे हैं। विशेषकर ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में लू की स्थिति बनी रह सकती है।

G News 24 : ब्रिटेन का सबसे अमीर शख्स बना यह भारतीय, इसकी सफलता की कहानी गदगद कर देगी !

 जिन अंग्रेजों ने हम पर 200 वर्ष राज किया, आज उस ...

ब्रिटेन का सबसे अमीर शख्स बना यह भारतीय, इसकी सफलता की कहानी गदगद कर देगी !

एक भारतीय मूल का शख्स कई वर्षों से ब्रिटेन का सबसे अमीर व्यक्ति बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं गोपीचंद हिंदुजा की। वे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं। लगातार छठी बार हिंदुजा फैमिली ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर रही है। संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार, हिंदुजा फैमिली की नेटवर्थ 37.196 अरब पाउंड है। पिछले एक साल में हिंदुजा फैमिली की नेटवर्थ में 2.19 अरब पाउंड की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं कि हिंदुजा ग्रुप और गोपीचंज हिंदुजा का यहां तक का सफर कैसा रहा है।

60 साल तक ईरान में रहा मुख्यालय

सिंध के शिकारपुर शहर के रहने वाले युवा उद्यमी परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने साल 1914 में हिंदुजा ग्रुप की नींव रखी थी। शुरुआत मर्चेंट बैंकिंग और ट्रेड से हुई। इसके बाद साल 1919 में कंपनी ने ईरान में अपना ऑफिस खोल था और 60 साल तक कंपनी का मुख्यालय ईरान में ही रहा। जब साल 1979 में इस्लामिक क्रांति हुई और ईरान के शाह का पतन हो गया, तो हिंदुजा ग्रुप ने अपना मुख्यालय लंदन में बना लिया। भारत में हिंदुजा ग्रुप की अशोक लीलैंड्स और इंडसइंड बैंक सहित छह लिस्टेड कंपनियां हैं। इस समय ग्रुप का कारोबार 48 देशों में फैला है और ग्रुप में करीब 1,50,000 कर्मचारी काम करते हैं। हिंदुजा ग्रुप की कंपनी ने ही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है।

जीपी नाम से बुलाते हैं दोस्त

गोपीचंद हिंदुजा का जन्म 1940 में भारत में हुआ। दोस्त उन्हें जीपी के नाम से बुलाते हैं। वे हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड के मुखिया है। पिछले साल बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा की मौत के बाद वे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन बने। गोपीचंद की ग्रेजुएशन मुंबई के जैन हिंद कॉलेज से हुई। साल 1971 में परमानंद दीपचंद के निधन के बाद गोपीचंद और उनके भाई बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले गए। इस समय हिंदुजा ग्रुप ऑटो, आईटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑयल एंड स्पेशिएल्टी केमिकल्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस, पावर जेनरेशन, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर सहित कई सेक्टर्स में कारोबार कर रहा है। 

अशोक लीलैंड और इंडसइंड बैंक जैसी कंपनियां

आज अशोक लीलैंड भारत में कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की दुनियाभर में करीब 10 प्रॉडक्शन यूनिट्स हैं। साल 1994 में हिंदुजा ग्रुप ने भारत के बैंकिंग सेक्टर में कदम रखा था। इसके बाद साल 2000 में हिंदुजा ग्रुप ने हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस की स्थापना की। ग्रुप ने साल 1984 में गल्फ को भी खरीदा था। बाद में इसका नाम गल्फ ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कर दिया था।