G.NEWS 24 : मुरैना डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी पलटी, इतने लोग हुए घायल

बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में...

मुरैना डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी पलटी, इतने लोग हुए घायल

डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर, भिंड के मिहोना तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं. वे भिंड में प्रोवेशनर हैं. मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह शासकीय वाहन से वे संभागीय मुख्यालय मुरैना आ रहे थे. तभी ये घटना घटित हुई. राहगीरों ने वाहन में से डिप्टी कलेक्टर सहित चालक व सहायक को बाहर निकाला. मुरैना में बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के चक्कर में डिप्टी कलेक्टर का वाहन पलट गया. इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर सहित चालक व सहायक घायल हो गए. ये घटना मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिंड रोड पर पचौरी पुरा पेट्रोल पंप के सामने की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 5 फीट गहरी खाई में जा गिरा था. डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर, भिंड के मिहोना तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं. वे भिंड में प्रोवेशनर हैं. मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह शासकीय वाहन से वे संभागीय मुख्यालय मुरैना आ रहे थे. तभी ये घटना घटित हुई. राहगीरों ने वाहन में से डिप्टी कलेक्टर सहित चालक व सहायक को बाहर निकाला. उसके बाद प्राथमिक चिकित्सा के लिए पोरसा चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उनको मुरैना भेजा गया. 

वहीं इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही भिंड और मुरैना प्रशासन द्वारा डिप्टी कलेक्टर को बेहतर उपचार के लिए सीधे ग्वालियर ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पोरसा थाना पुलिस पहुंच गई थी. सालभर पहले भी मुरैना में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर वंदना जैन की जीप से हाइवे पर एक बाइक सवार महिला-पुरुष टकरा गए थे. इस घटना के बाद वंदना जैन ने घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया था. इतना ही नहीं यहां जब डॉक्टरों ने घायलों का उपचार कर दिया उसके बाद डिप्टी कलेक्टर अपने कार्यालय चली गई थीं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments