G.NEWS 24 : ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले कुछ समय से ट्रेन में चोरी की घटनाएं होने की जानकारी मिल रही थी...

ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सागर जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल पर्स और अन्य सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जीआरपी थाना प्रभारी एचएल चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ समय से ट्रेन में चोरी की घटनाएं होने की जानकारी मिल रही थी, इन घटनाओं में से कुछ मामले भी यात्रियों ने दर्ज करवाए है। 

ऐसे ही 2024 में हुए एक मामले में मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुरा निवासी आकाश और अक्कू सोनी पिता जगदीश सोनी को ट्रेनों में सोये यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। जिससे पूछताछ के दौरान आरोपी आकाश उर्फ अक्कू ने चोरी करने स्वीकार किया पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी व बेचे हुई तीन मोबाइल तीन जब्त किए है। इसके अलावा आरोपी से अन्य दो मोबाइल चोरी के जब्त किए गए हैं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments