अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश...
नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम आयुक्त संघप्रिय ने सर्वप्रथम वार्ड 55 में खजांची बाबा क्षेत्र में बन रही रोड एवं साइन नगर बिजली घर के आस-पास की सड़कों का निरीक्षण किया तथा क्षेत्रीय नागरिकों से भी चर्चा की एवं समय सीमा में तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही वार्ड 55 स्थित अवाडपुरा पार्क का भी निरीक्षण किया तथा पार्क में हरियाली एवं फाउंटेन इत्यादि को देखा तथा फाउंटेन को चलवा कर भी देखा इसके साथ ही क्षेत्र के नागरिकों से पार्क को साफ स्वच्छ व मेंटेन रखने का आग्रह किया। साथ ही आसपास साफ सफाई का व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने केदारपुर पर निगम द्वारा विकसित की जा रही आदर्श कॉलोनी का अवलोकन किया, उक्त कॉलोनी में 287 स्व घटक निर्माण योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा किया जाना है। उक्त कॉलोनी के अधो संरचना विकास का कार्य निगम द्वारा 4.83 करोड रुपए से कराया जा रहा है। जिसमें सड़क ,सीवर, पेयजल, नाली एवं विद्युत व्यवस्था का प्रावधान है उक्त कार्य पूर्ण किया जा रहा है।
जिसमें निगम आयुक्त संघप्रिय ने कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं सुचारु तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा दो अन्य सड़क निर्माण के लिए भी निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो हितग्राही अभी तक भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कर सके हैं उन्हें नोटिस जारी करें। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने जड़ेरूआ से बेहटा हाईवे तक किए जा रहे रोड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
इसमें 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है जिसमें बीच में 200 मीटर सड़क पर निजी भूमि के विवाद के चलते सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो पा रहा जिसको लेकर निगमायुक्त ने आज निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित एसडीएम के माध्यम से दस्तावेज एवं मौका का निरीक्षण किया जाकर सीमांकन कराया जाए।
उक्त स्थानों पर निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, सिटी प्लानर पवन सिंघल, कार्यपालन यांत्रि सुरेश अहिरवार, सहायक यंत्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, राजू गोयल, क्षेत्राधिकारी सौरव शाक्य, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी, नोडल अधिकारी आवास योजना मनीष यादव, आशीष राजपूत, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments