G.NEWS 24 : चीते की चाल, बाज की नजर और RPF जवान की फुर्ती पर कभी संदेह नहीं करते !

देवदूत बन RPF जवान ने बचाई महिला की जान...

चीते की चाल, बाज की नजर और RPF जवान की फुर्ती पर कभी संदेह नहीं करते !

चीते की चाल, बाज की नजर और RPF जवान की फुर्ती पर कभी संदेह नहीं करते. यमराज के मुंह से भी जिंदगी छीन लाते हैं. यूपी के चंदौली से सामने आए  वीडियो में RPF जवाब शिव कुमार शर्मा प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे. तभी उनकी बाज जैसे नजरें चलती ट्रेन से उतर रही महिला पर पड़ी. इसके बाद वो चीते जैसी फुर्ती दिखाकर महिला के पास पहुंच गए और उन्हें ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि RPF जवान कैसे एक महिला को यमराज के मुंह से खींच लाया. 

अब पूरी खबर को विस्तार से समझिए, पूरा मामला यूपी के जनपद चंदौली का है. जहां जोगबनी से आनंद विहार जा रही 12487 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर रुकी. स्लीपर कोच में 40 साल की एक महिला यात्री निर्मला देवी चढ़ गईं. उन्हें जाना था अकबरपुर, लेकिन वो गलती से इस ट्रेन में चढ़ गईं. जब तक उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तब तक ट्रेन चल पड़ी थी और धीरे-धीरे रफ्तार भी पकड़ रही थी. इसके बावजूद महिला ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की. 

ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के कारण महिला यात्री लड़खड़ाकर गिर गई और प्लेटफार्म और ट्रेन के गैप के बीच में आ गई, जिससे महिला यात्री को चलती ट्रेन घसीटने लगी. ये देख प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा ने चीते की फुर्ती दिखाते हुए पलक झपकते ही महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म गैप से खींच लिया. इससे महिला की जान बच गई. इसके बाद महिला को अकबरपुर की ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया.आरपीएफ जवान के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments