G.NEWS 24 : एक झटके में ढेर हुए 60 से अधिक मकान !

पहले ही जारी किया था नोटिस...

एक झटके में ढेर हुए 60 से अधिक मकान !

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगमव् ने सुबह खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 42 स्थित गौतम नगर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम रविवार की सुबह 8 बजे मौके पर पहुंची और मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बने लगभग 60 से ज्यादा अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. देखते ही देखते सभी मकानों को जमींदोज कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की मदद ली गई.

नगर निगम की कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और तहसील प्रशासन मौजूद रहा. बता दें कि नगर निगम ने पहले ही सभी अतिक्रमणकारियों को 10 से ज्यादा बार नोटिस जारी किया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाने पर अब यह सख्त कदम उठाया गया है. कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया और कार्रवाई जारी रही.

Reactions

Post a Comment

0 Comments