शाम 4 बजे तक यहां अंधेरा भी हो जाता है...
भारत में यहां सबसे पहले पड़ती हैं सूर्य की किरणें, 3 बजे हो जाती है सुबह !
आज हम आपको उस गांव से रूबरू करवाने वाले हैं, जहां सबसे पहले सूर्य की किरणें पड़ती है। अमूमन हर किसी को इस बात की जानकारी है कि भौगोलिक गतिविधियों के कारण भारत के पूर्वी हिस्से में सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती है और सबसे अंत में पश्चिम दिशा में सूर्य की किरण देखने को मिलती है। वहीं, सूर्य सबसे पहले पूर्वी क्षेत्र में ही ढलता है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश का नाम आता है। इसे उगते सूरज की धरती भी कहा जाता है, क्योंकि यहां सबसे पहले सूर्य की किरणें दिखाई देती हैं।
हालांकि, पूरे अरुणाचल प्रदेश में एक ऐसा गांव है, जहां सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती है। जब आप अपने घर में गहरी नींद में सो रहे होते हैं, तब वहां दिन हो चुका होता है। दरअसल, इस गांव का नाम डोंग है। इसके आसपास मौजूद गांव और शहरों में सूर्यास्त और सूर्योदय के समय में थोड़ा अंतर भी है, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के इस गांव में सबसे पहले सूर्य उदय होता है और सूर्यास्त भी सबसे पहले इसी गांव में होता है। यहां सूरज निकलने का समय सुबह 3 से 4 बजे के बीच है। वहीं, शाम 4 बजे तक यहां अंधेरा भी हो जाता है।
इसी कारण बस डोंग गांव में पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। लोग अरुणाचल प्रदेश के इस गांव में खासकर सूर्योदय और सूर्यास्त का यह अद्भुत नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां का शांत वातावरण और ग्रामीण परिवेश लोगों के मन को मोह लेता है। नए साल पर पिछले कुछ सालों से यहां टूरिस्टों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हर कोई इस नजारे को देखने और महसूस करने यहां पहुंचता है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा यहां लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विकास की गति पर ध्यान दिया जा रहा है।
0 Comments