G News 24 : प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में लगा आई केयर कैंप

 स्वास्थ्य नेत्र, उज्जवल भविष्य थीम पर...

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में लगा आई केयर कैंप 

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में 12 अप्रैल को एक दिवसीय ‘आई केयर कैंप’ का सफलतापूर्वक आयोजन स्वास्थ्य नेत्र, उज्जवल भविष्य थीम पर संस्थान द्वारा रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, नियमित नेत्र जाँच को बढ़ावा देना एवं नेत्र समस्याओं से बचाव के उपाय प्रदान करना था।

संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से आयोजित यह शिविर न केवल नेत्र जाँच का माध्यम बना, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम भी सिद्ध हुआ। संस्थान की सहनिदेशिका डाॅ. तारिका सिंह ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों, फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण, दृष्टि जाँच, चश्मे के लिए परामर्श, आंखों की सुरक्षा संबंधी सुझाव, डिजिटल आई स्ट्रेन से बचाव तथा यूवी किरणों से सुरक्षा हेतु विशेष सलाह प्रदान की गई।

कार्यक्रम में कुल 260 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिनमें विद्यार्थी, शिक्षकों एवं स्टाफ के सदस्य भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में डाॅ. नलिन सिंह बघेल, डाॅ. संजय गुप्ता एवं रतन ज्योति नेत्रालय की विशेषज्ञ टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस कार्यक्रम के समन्वयक सहप्राध्यापिका नेहा भदौरिया रही एवं आयोजन टीम में प्रिंस पाल, पायल शर्मा, अतुल प्रताप सिंह, गगन शर्मा, निकीता मौर्या, सांगवी तलवार एवं शिवम धाकड़ की सक्रिय भागीदारी से यह शिविर सफल रहा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments