G News 24 : नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मौके पर ही अविदिका का नामांकन प्रकरण स्वीकृत कराया !

 निगमायुक्त ने सुनी आमजन की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश...

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मौके पर ही अविदिका का नामांकन प्रकरण स्वीकृत कराया !

ग्वालियर।  नामांकन प्रकरण स्वीकृत कराने की आस लेकर जनसुनवाई में पहुंची श्रीमती शंकुतला सेन उस समय बहुत खुश होकर वापस गई जब नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मौके पर ही उनका नामांकन प्रकरण स्वीकृत कराया। जनसुनवाई में अपर आयुक्त विजय राज, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के सामने जनसुनवाई में आई श्रीमती शंकुतला सेन द्वारा बताया गया कि उनका भवन का नामांकन आवेदन अधिकारियों द्वारा निरस्त किया गया है। जिसका कारण जल का बिल न भरा होना बताया गया। अब वह जल का बिल भरकर आई हैं कृपया उनका नामांकन करा दिया जाए। निगमायुक्त संघ प्रिय ने मौके पर ही श्रीमती शंकुतला सेन निवासी काशी  नरेश की गली के नामांकन प्रकरण मंगाकर मौके पर ही स्वीकृति प्रदान कराई गई। 

इसके साथ ही वार्ड 64 ट्रांसपोर्ट नगर निवासी संजय कुमार मिश्रा ने आवेदन देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में रोड पर अवैध रूप से रेत गिट्टी आदि की ट्रॉली खडी होने से यातायात में अवरूद्ध होता है। वार्ड 33 न्यू प्रेमनगर फोर्ट व्यू स्कूल के पास शब्द प्रताप आश्रम के पास निवासी श्रीमती अन्नो ने आवेदन देते हुए बताया कि नीरू राठौर द्वारा आम रास्ते पर बडा चबूतरा बना लिया है जिस कारण आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। 

वार्ड 5 मानपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास के निवासी गणों ने आवेदन देते हुए अवगत कराया कि परिसर में मैन गेट व बाउंड्री वॉल बनवाये जाने के संबंध में सहित अनेक समस्याओं के आवेदन आवेदकों ने निगमायुक्त को दिये। निगमायुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 36 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश निगमायुक्त ने दिए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments