प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के विधि विभाग में ...
प्रेस्टीज कॉलेज में ऐथिनिक दिवस का हुआ सफल आयोजन
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के विधि विभाग के द्वारा आज दिनांक 05.04.2025 को ऐथिनिक दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधि विभाग के विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृति से रूबरू कराना था तथा विभाग के युवा छात्र एवं छात्राओं को अपनी संस्कृति और इतिहास के प्रति प्रेम और सम्मान को पुनर्जीवित करने में सक्षम बनाना था।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी, सह-निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार तथा विधि विभाग की प्राचार्या डाॅ. राखी सिंह चैहान उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अपनी भारतीय सांस्कृति के बारे में विस्तार से बताया तथा अपने महत्वपूर्ण विचार भी साझा किये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिस. शिविका सिंह बैस, मिसेज नेशनल यूनिवर्स एवं रूबरू सुपर माॅडल रही जिन्होंने विद्यार्थियों को फैशन से सम्बन्धित सुझाव दिये तथा कार्यक्रम में प्रोग्राम को जज भी किया। कार्यक्रम में ऐथिनिक दिवस के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम आयोजित किये गये जिसमें रेम्प वाॅक, डांस परफाॅरमेंस, सिंगिंग आदि प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मिस्टर ऐथिनिक कुनाल शर्मा, मिस. ऐथिनिक नेहा शर्मा, रेडियंट स्माईल नंदनी अग्रवाल, पावर वाॅक दिशा कसोटिया फैशन फारवर्ड दिष्टी पोपली रही तथा डांस में विजेता के रूप साउथ इंडियन ग्रुप तथा रनरअप के रूप में लावणी ग्रुप को चुना गया। सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के सभी सह-प्राध्यापक डाॅ. हरिओम अवस्थी, सह प्राध्यापक डाॅ. अक्षय भार्गव, सह-प्राध्यापक आशीष यादव, सह-प्राध्यापक आबिल हुसैन, सह-प्रध्यापिका श्वेता सिंह, सह-प्राध्यापक राहुल श्रीवास्तव उपस्थित विधि विभाग का स्टाफ और मैनेजमेंट फैकल्टी मेम्बर भी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की समन्वयक सह-प्राध्यापिका मानसी गुप्ता ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments