G News 24 : चीन को न्योता दे रहे बांग्लादेश के यूनुस, डिफेंस एक्सपर्ट की दो बता दिया टूक !

 याद रखना भारत क्या कर सकता है...

चीन को न्योता दे रहे बांग्लादेश के यूनुस, डिफेंस एक्सपर्ट की दो बता दिया टूक !

भारत से बैर कर चीन से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे मोहम्मद यूनुस के पूर्वोत्तर भारत को दिए गए विवादित बयान को लेकर अब भारतीय डिफेंस एक्सपर्ट ने यूनुस को दो टूक सुनाई है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने चीन दौरे पर पूर्वोत्तर भारत को लेकर विवादित बयान दिया था. इसपर भारतीय जनता काफी भड़की हुई है. यूनुस के इस बयान पर डिफेंस एक्सपर्ट प्रफुल बख्शी और पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने उन्हें दो टूक सुनाया है.

डिफेंस एक्सपर्ट ने सुनाई 2 टूक ...

मोहम्मद यूनुस के बयान पर डिफेंस एक्सपर्ट प्रफुल बख्शी ने कहा,' हमने बांग्लादेश बनाया. बांग्लादेश बनाते समय हमने मानचित्र संबंधी कोई लाभ नहीं उठाया. बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान हाल ही में 'चिकन नेक' (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) के बारे में बात कर रहे हैं और भारत का गला घोंटने और उसका लाभ उठाने की बात कर रहे हैं. अब बांग्लादेश कह रहा है कि चीन को मदद करनी चाहिए और सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर निर्भर 7 लैंडलॉक्ड भारतीय राज्यों में प्रवेश करना चाहिए. उन्हें यह एहसास नहीं है कि हम बांग्लादेश के दूसरी तरफ भी ऐसा ही कर सकते हैं. 

डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा,' हम समुद्र पार करके उनका गला घोंट सकते हैं... यूनुस सोच रहे हैं कि वे चीन को सात राज्यों के लिए समस्याएं पैदा करने में शामिल करेंगे, जो वे पहले से ही कर रहे हैं. सिर्फ चीन ही नहीं, पूर्वोत्तर में कई अन्य एजेंसिया भी काम कर रही हैं. भारत सरकार मीडिया के पास जाकर इस बारे में शोर नहीं मचाएगी. सरकार पहले ही कार्रवाई में जुट गई है. यूनुस को भी पता है कि भारत क्या करने जा रहा है.' 

भारत के पीछ पड़ी है यूनुस सरकार !

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने 'X' पर यूनुस के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सवाल किया कि आखिर यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र का उल्लेख क्यों किया?

उन्होंने कहा,' यह दिलचस्प है कि यूनुस चीनियों से इस आधार पर सार्वजनिक अपील कर रहे हैं कि भारत के 7 राज्य चारों ओर से जमीन से घिरे हुए हैं. चीन का बांग्लादेश में निवेश करने का स्वागत है, लेकिन भारत के 7 राज्यों के चारों ओर से भूमि से घिरे होने का क्या मतलब है?' 

यूनुस का बयान 

बता दें कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने चीन से बांग्लादेश में अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने को कहा था. इसके लिए उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का चारों ओर से जमीन से घिरा होना एक अवसर बताया था. यूनुस ने कहा कि 7 सिस्टर्स कहलाने वाले भारत के पूर्वोत्तर राज्य चारों ओर से जमीन से घिरे इलाके हैं. उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने बांग्लादेश को इस क्षेत्र में 'महासागर का एकमात्र संरक्षक' बताते हुए कहा कि यह एक बड़ा अवसर हो सकता है और चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments