G News 24 : नकली क्राइम ब्रांच के लुटेरों ने जिन युवकों को लूटा उनकी ही बाइक पर घूमते रहे !

 क्राइम ब्रांच के जवान बनकर युवकों को मोबाइल और रूपये लूटे !

नकली क्राइम ब्रांच के लुटेरों ने जिन युवकों को लूटा उनकी ही बाइक पर घूमते रहे !

ग्वालियर। मंगलवार की रात ग्वालियर में रात11.30 बजे देव रजक और रोहित निमश नामक 2 युवक सिरोल थाने पहुंचे और पुलिस को कि 2 बदमाश स्वयं को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर बाइक सवारों के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक उनकी गाड़ी पर घूमते रहे और फिर उनसे मोबाइल और 9 हजार रूपये छीन कर ले गये। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गयी। अब क्राइम ब्रांच बनकर लूटपाथ करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सिरोल निवासी देव रजक और रोहित निमेश अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें पैदल आते दो युवक मिले। दोनों की कद-काठी अच्छी थी और वे पुलिसकर्मी जैसे लग रहे थे। पहले उन्होंने रौब झाड़ते हुए बाइक रुकवाई और फिर खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर बाइक पर सवार हो गए।

करीब आधे घंटे तक वे दोनों को बाइक पर घुमाते रहे, फिर माधवनगर गेट पर यह कहकर उनके मोबाइल और 9 हजार रुपए छीन लिए कि अगर किसी से कुछ कहा तो सीधे क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाएंगे। जब देव और रोहित को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है, तो वे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments