डेयरी संचालक द्वारा सडक पर अवैध रूप से खनोटे बनाकर बांधी जा रही थी भैंसे ...
रोड पर भैंस बांधकर गंदगी फैलाने पर डेयरी संचालक की पांच भैंसे जब्त !
ग्वालियर। शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत ग्वालियर पूर्व विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 इंद्रमणि नगर 60 फुटा रोड पर अवैध रूप भैंस डेयरी का संचालन किया जा रहा था।
भैंस डेयरी संचालक द्वारा सडक पर अवैध रूप से खनोटे बनाकर भैंसे बांधी जा रही थी। जिस पर मदाखलत के सहयोग से कार्रवाई करते हुए 5 भैंसे जब्त कर गौशाला भिजवाई गईं। इसके साथ ही सड़क पर बने खनौटों को तोडा गया। कार्रवाई के दौरान मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं मदाखलत दल उपस्थित रहा।
इसके साथ ही गोला का मंदिर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने पर 1500 रूपये का जुर्माना किया गया। कार्रवाई के दौरान जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे।
0 Comments