G News 24 : गर्मी से राहत देने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को शरबत और ओआरएस !

 165498 क्विंटल गेहूं की अब तक हुई  खरीदी...

गर्मी से राहत  देने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को शरबत और ओआरएस !

ग्वालियर।  बढ़ते तापमान को देखते हुए जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर किसानों और हम्मालों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर उपज बेचने पहुंचे किसानों को शीतल पेयजल, ओआरएस घोल और शरबत जैसे पेय पदार्थ निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शुक्रवार को तिघरा संस्था द्वारा संचालित केन्द्र पर जब किसानों को शरबत वितरित किया गया, तो उन्होंने इसे राहतभरा कदम बताते हुए सरकार का आभार जताया।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को उपज विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी केन्द्रों पर पेयजल, छाया और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गर्मी को देखते हुए विशेष रूप से ओआरएस के पैकेट भी हर केन्द्र पर रखे गए हैं।

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य तेज़ी से जारी है। अब तक 1,363 किसानों से कुल 1,65,498 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इस पर किसानों को अब तक 4 करोड़ 69 लाख 85 हजार रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है। जिले में कुल 41 उपार्जन केन्द्र संचालित हैं, जहां 13,574 किसानों ने पंजीयन कराया है और 3,505 स्लॉट बुक किए जा चुके हैं। किसान अपने मोबाइल फोन से स्लॉट बुक कर सीधे समर्थन मूल्य पर उपज बेच सकते हैं। शासन द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2,600 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जिसमें 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी शामिल है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments