बैसाखी पर फूलबाग गुरुद्वारा में हुए कार्यक्रम...
श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारा में मनाया जा रहा है तीन दिवसीय खालसा साजना दिवस !
ग्वालियर। श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी फूलबाग की ओर से तीन दिवसीय खालसा साजना दिवस (बैशाखी) मनाया जा रहा है। फूलबाग गुरुद्वारा में चल रहे कार्यक्रमों में 13 अप्रेल रविवार को सुबह 8 बजे गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद आरती हुई। इसी कड़ी में दीवान सजाया गया, जिसमें भाई चनमीत सिंह अमृतसर व ढाडी जत्था भाई जरनैल सिंह फिरोजपुर ने कीर्तन दरबार की प्रस्तुति दी, तत्पश्चात लंगर हुआ।
फूलबाग गुरुद्वारा प्रबंधन के हनुमंत सिंह कोचर ने बताया कि खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को गुरुद्वारा में गुरु का अटूट लंगर भी हुआ। इसके साथ ही गुरुद्वारा पर आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई है।
0 Comments