G News 24 : पुलिस कर्मियों के बच्चों को अध्ययन के लिये मिलेगी हॉस्टल सुविधा: आईजी सक्सैना

 ग्वालियर में 148 बिस्तरों का हॉस्टल बनकर तैयार...

पुलिस कर्मियों के बच्चों को अध्ययन के लिये मिलेगी हॉस्टल सुविधा: आईजी सक्सैना

ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिये ग्वालियर में  हॉस्टल की सुविधा शुरू की गई है। केन्द्रीय कल्याण निधि से भोपाल, इंदौर एवं ग्वालियर में हॉस्टल बनाये गये हैं और ग्वालियर में 148 बिस्तरों का  हॉस्टल तैयार किया गया है। पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिये तैयार किये गये  हॉस्टल के संचालक को लेकर आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सैना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हास्टल के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बनाए गए छात्रावास के संचालन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद सक्सैना ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ग्वालियर में तैयार किये गये हॉस्टल का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे इसका पुलिसकर्मियों के बच्चे लाभ उठा सकें। 

उन्होंने अपने अधीनस्थों को बताया कि इन छात्रावासों के संचालन, नियम, शुल्क और अन्य संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इन छात्रावासों में पुलिसकर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए रहने की सुविधा मिलेगी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए, बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि उन्हें पारिवारिक माहौल मिल सके। 

ग्वालियर जिले में प्रारम्भ किये गये हॉस्टल में आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस कर्मियों के बालकों जिनकी आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष तक है वह हॉस्टल सुविधा का लाभ ले सकते हैं। जिन पुलिस कर्मियों के बालक अन्य जिलों से ग्वालियर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा या अन्य पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं उन्हे हास्टल में प्रवेश दिया जाएगा। श्री सक्सैना ने बताया कि ग्वालियर में 148 बैडेड हॉस्टल तैयार किया गया है जिसमें कैंटीन सुविधा भी रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सेनानी 2वीं वाहिनी आर.के. सगर, सेनानी 14वीं वाहिनी डॉ. शिवदयाल सिंह, असिस्टेंट कमाण्डेंट दिलीप छारी, असिस्टेंट कमाण्डेंट राकेश गुप्ता, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार, कंपनी कमाण्डर राकेश शर्मा उपस्थित थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments