G News 24 : पुलिस ने तीन शातिर चोरों को तीन लाख से अधिक कीमत की बैट्रियां व अन्य सामान सहित दबोचा !

 थाना डबरा शहर पुलिस की शातिर बैटरी चोरों के खिलाफ कार्यवाही...

पुलिस ने तीन शातिर चोरों को तीन लाख से अधिक कीमत की बैट्रियां व अन्य सामान सहित दबोचा !

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों व नकबजनों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 

निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर माल मशरूका की बरामदगी हेतु लगाया गया।

चोरी की घटना के अज्ञात आरोपियों की पतारसी के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर डबरा शहर के बिजपुर हाईवे पर आईपीएस स्कूल के पास तीन शातिर चोरों पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए धरदबोचा। पूछताछ में तीनों के द्वारा डबरा का रहने वाला बताया। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा थाना डबरा शहर एवं दीगर थाना क्षेत्रों में डबरा देहात, बिलौआ, ग्वालियर शहर में भी टमटम की  बैटरियाँ चोरी करना बताया। 

पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों शातिर चोरों की निशादेही पर उनके कब्जे से चोरी की 30  बैटरी टमटम की, 05 मोटर टमटम की, एक कार, 05 कंट्रोलर टमटम के कीमती लगभग 3,00,000/ रुपये की बरामद की गई और इनके पास मिली कार का उपयोग यहा लोग चोरी की  बैटरी ले जाने के लिये करते थे। थाना डबरा सिटी पुलिस ने पकड़े गये तीनों शातिर चोरों को विधिवत गिरफ्तार कर अन्य चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।  

थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल, प्र.आर रामवरन सिह लोधी, प्र.आर शैलेन्द्र सिंह दीक्षित, आर. अविनाश पटसारिया, आर. विनोद रावत, आर. मिन्टू परिहार, आर. शिवम पाल, आर. गौरव यादव, आर. अरविन्द्र यादव, आर. सत्यम सिंह, आर. धीरेन्द्र शर्मा, सैनिक रणवीर सिह की सराहनीय भूमिका रही।

बरामद मशरूका- चोरी की 30  बैटरी टमटम की, 05 मोटर टमटम की, एक कार, 05 कंट्रोलर टमटम के कीमती 3,00,000/ रुपये।

Reactions

Post a Comment

0 Comments