G News 24 : "सागर से भागे हिंदू-मुस्लिम प्रेमी युगल को ग्वालियर में पकड़ा गया !

 अजमेर में निकाह की थी तैयारी...

सागर से भागे हिंदू-मुस्लिम प्रेमी युगल को ग्वालियर में पकड़ा गया !

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हिंदू युवती अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ घर से भाग गई। दोनों भोपाल होते हुए ग्वालियर पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने उन्हें निगरानी में लेकर हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया कि दोनों अजमेर जाकर निकाह करने की योजना बना रहे थे।

सूचना मिलते ही युवती के परिजन भी ग्वालियर पहुंचे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस घटना के बाद सागर में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बनी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है, इसलिए मामला संवेदनशील है और दोनों पक्षों की सहमति, बयान और दस्तावेज़ों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल दोनों को ग्वालियर में ही रखा गया है और स्थानीय अधिकारियों की निगरानी में आगे की जांच जारी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments