G News 24 : मासूम बच्ची से रेप के मामले में सांसद गिरफ्तार !

 पुलिस ने नहीं बताई पहचान, मगर पार्टी ने कर दी उजागर ...

मासूम बच्ची से रेप के मामले में सांसद गिरफ्तार !

यूनाइटेड किंगडम की लेबर पार्टी के एक सांसद को नाबालिग बच्ची से रेप और यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है. हैरानी की बात है के पुलिस ने इस मामले में सांसद की पहचान छिपाए रखी, हालांकि उनकी पार्टी ने खुद पुष्टि करते हुए पार्टी से बाहर कर दिया है. 

यूनाइटेड किंगडम की लेबर पार्टी के सदस्य और सांसद डैन नॉरिस को एक नाबालिग लड़की के साथ रेप और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डैन नॉरिस को शनिवार 4 अप्रैल को हुई गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया है. लेबर पार्टी ने एक बयान में कहा कि उन्हें जब इस गिरफ्तारी की जानकारी मिली, तब तुरंत डैन नॉरिस को पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

कौन हैं सांसद डैन नॉरिस

डैन नॉरिस नॉर्थ ईस्ट समरसेट और हनहैम से 2024 में संसद सदस्य बने थे. इससे पहले वह 1997 से 2010 तक वान्सडाइक निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. 11 साल बाद वह 2021 में वेस्ट ऑफ इंग्लैंड के मेयर चुने गए और फिलहाल वह मेयर और सांसद दोनों पदों पर हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें दिसंबर 2024 में एक अन्य पुलिस विभाग से जानकारी मिली थी कि एक लड़की के साथ पुराने समय में यौन शोषण के आरोप हैं. इनमें से ज्यादातर घटनाएं 2000 के दशक की हैं, जबकि एक रेप की घटना 2020 के दशक की बताई गई है.

पुलिस ने छिपाई पहचान

पुलिस ने इस मामले में और जानकारी देते हुए बताया कि एक शख्स, जिसकी उम्र लगभग 60 साल है को गिरफ्तार किया गया और बाद में पूछताछ के बाद सशर्त जमानत पर छोड़ भी दिया गया है. हालांकि अपने इस बयान में पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिहा किए गए शख्स को पहचान जाहिर नहीं की लेकिन लेबर पार्टी की तरफ से बयान में पुष्टि होती है कि पुलिस जिस व्यक्ति की बात कर रही है वह व्यक्ति डैन नॉरिस ही हैं.

अभी जारी है जांच

फिलहाल पुलिस जांच शुरुआती दौर में है और अभी इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं निकाला गया है. लेबर पार्टी और पुलिस दोनों ने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक वे इस पर और कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.डैन नॉरिस को उनके राजनीतिक जीवन में बच्चों की सुरक्षा, पशु अधिकार और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए जाना जाता है. वह प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की सरकार में ग्रामीण मामलों के जूनियर मंत्री भी रह चुके हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments