G News 24 : महायज्ञ की अनुमति नहीं मिली तो हम परशुराम की भूमिका में दिखाई देंगे:मडलेश्वर बैराग्यानंद गिरी

 लक्षचंडी यज्ञ का भूमिपूजन, ध्वजारोहण हो चुका है लेकिन महायज्ञ की अनुमति नहीं मिली है ...

महायज्ञ की अनुमति नहीं मिली तो हम परशुराम की भूमिका में दिखाई देंगे:मडलेश्वर बैराग्यानंद गिरी

ग्वालियर। मुझे कोई भी महानुभाव और पत्रकार मिर्ची बाबा के नाम से नहीं पुकारे मुझे पूरे देश में पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़े का मडलेश्वर बैराग्यानंद गिरी मुझे जानते है। लेकिन मेरे मिर्ची बाबा होने के प्रमाण है तो पेश करें अन्यथा मैं मानहानि का दावा करूंगा। यह चेतावनी जीवाजी क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों के परिचय के समय चेतावनी भरे लहजे में कहा है। यह मौका था गोला का मंदिर स्थित ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित लक्षचंडी यज्ञ की अनुमति प्रशासन नहीं दिये जाने के सवाल में जवाब में दी। पत्रकारवार्ता में वेदमूर्ति महामंडलेश्वर देवप्रकाश महाराज, जगतगुरू पाताल बाबा, देवप्रकाश बरूआ बाबा शामिल रहें।

ग्वालियर व्यापार मेला में 14 अप्रैल को होने वाले लक्षचंडी यज्ञ की जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के विरोध में एक पत्रकार ने सवाल किया अनुमति नहीं मिली तो क्या करोगे मडलेश्वर बैराग्यानंद गिरी बोले अगर हमें प्रशासन के द्वारा नहीं मिली तो हम परशुराम की भूमिका में होंगे। उन्होंने यह दावा किया है लक्षचंडी यज्ञ में 1 वालंटियर और टेंट व्यवस्था होंगे, पूरे यज्ञ के दौरान 20 लाख लोगों आना-जाना रहेगा। जिसमें प्रतिदिन 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं आना -जाना रहेगा। यही उनकी भोजन प्रसादी की व्यवस्था होगी।

लक्षचंडी यज्ञ से संपूर्ण ब्रह्मांड में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता जिससे विश्व का कल्याण होता है। अच्छी फसल होती है देश में शांति रहती है। सुख शांति रहती है इसके अलावा अच्छे कार्यो में आने वाली बाधायें दूर होती है। राष्ट्र की उन्नति होगी, जबकि लक्षचंडी यज्ञ का भूमिपूजन, ध्वजारोहण हो चुका है।

मडलेश्वर बैराग्यानंद गिरी ने बताया है कि अनुमति के संबंध संभागायुक्त मनोज खत्री को पत्र लिख चुके है, लेकिन लक्षचंडी यज्ञ की अनुमति नहीं मिली। लेकिन यज्ञ तो हम करेंगे अगर हमें अनुमति नही तो हम परशुराम की भूमिका में दिखाई देंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments