नौ दिन पहले मुरार थाना क्षेत्र से चोरी किया था ट्रैक्टर ...
पुलिस ने दबोचा एक ट्रैक्टर चोर पकड़ा, साथी फरार, ट्रैक्टर बरामद !
ग्वालियर। नौ दिन पहले चोरी हुआ ट्रैक्टर मुरार थाना पुलिस ने बरामद कर एक चोर को पकड़ा है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद कुछ अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
थाना प्रभारी मुरार मदन मोहन मालवीय ने बताया कि सूचना मिली थी कि नौ दिन पहले मधुवन कालॉनी बड़ागांव निवासी शिवम उर्फ कृष्ण प्रताप सिंह राजावत का घर के सामने से उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया था। चोरों ने घटना को अंजाम उस समय दिया था, जब उसके पिता का देहांत हो गया था और वह उनका अंतिम संस्कार करने के लिए लहार गए थे। चोरी गए ट्रैक्टर की जांच के लिए पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो एक युवक ट्रैक्टर चोरी कर ले जाता नजर आया।
पुलिस ने चोर का पता लगाने के लिए सीसीटीवी का रूट बनाया तो पुलिस जांच करते हुए नूराबाद तक जा पहुंची और पुलिस ने चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ एक युवक को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो पता चला कि पकड़ा गया चोर पुष्पेंद्र उर्फ खोया पुत्र रमेश किरार निवासी सिकरौदा है और उसने ट्रैक्टर चोरी की वारदात को भारत सिंह कुशवाह निवासी नूराबाद के साथ दिया था। पुलिस ने पकड़े गए चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। वहीं एक टीम फरार चोर की तलाश में दबिश दे रही है।
0 Comments