G News 24 : संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छात्राओं से छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज !

  प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यू पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप...

संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छात्राओं से छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज !

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यू पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय में छात्राओं ने हंगामा कर आरोप लगाया था कि प्रोफेसर मैथ्यू अभद्रता से बात करते है और मोबाइल पर मैसेज करते हैं।

ठसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी प्रदर्शन किया था, मामले में जांच समिति बना दी गयी थी। परन्तु इसकी लेकिन रिपोर्ट नहीं आयी। शनिवार को एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय में शिकायत की और एफआईआर की मांग पर एसपी कार्यालय के बाहर घंटों तक धरना दिया। इसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस ने प्रोफेसर मैथ्यू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

प्रोफेसर मैथ्यू की पत्नी प्रतिमा मैथ्यू मप्र पुलिस में एएसपी के पद पर है। आपको बता दें कि 26 मार्च को संगीत विश्वविद्यालय में कुछ छात्राओं का आरोप था कि चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष एसके मैथ्यू उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और रात में मैसेज भेजते हैं। इस आरोप के बाद एबीवीपी के छात्र नेता कुलगुरू के चेम्बर में ही धरना पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

छात्र नेताओं ने घरनास्थल पर ही कार्यवाही की मांग

ज्ब कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और अपनी शिकायत लिखित में देने की बात की तो छात्र नेताओं ने धरनास्थल पर ही कार्यवाही की मांग की है। पुलिस के समझाने पर ज्ञापन दिया। प्रोफेसर मैथ्यू पर पूर्व भी आरोप लगे थे। जिसके बाद आतंरिक परिवार समिति को मामला सौंपा गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments