G News 24 : शहर में जगह-जगह राहगीरों के लिये शुद्ध एवं शीतल पेयजल प्याऊ शुरू !

 जिला प्रशासन की पहल पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैट जैसे व्यापारिक संगठनों द्वारा ...

शहर में जगह-जगह राहगीरों के लिये शुद्ध एवं शीतल पेयजल प्याऊ शुरू !

ग्वालियर। गर्मी के मौसम में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिये शहर के व्यापारिक व सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं। जिला प्रशासन की पहल पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैट जैसे व्यापारिक संगठनों द्वारा शहर में जगह-जगह शुद्ध एवं शीतल पेयजल की प्याऊ स्थापित की जा रही हैं। इस कड़ी में रामनवमी के पावन अवसर पर इंदरगंज व दाल बाजार क्षेत्र में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में शीतल पेयजल की प्याऊ शुरू हुईं।

 इन प्याऊ का शुभारंभ राहगीरों के माध्यम से कराया गया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने भी इस प्याऊ पर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। ग्वालियर शहर के साथ-साथ प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के ग्रामीण अंचल में भी जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत के सहयोग से प्याऊ स्थापित कराई जा रही हैं। 

शहर में अब तक चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैट जैसे संगठनों द्वारा कुल मिलाकर 19 प्याऊ स्थल चयनित किए गए हैं। इनमें से बहुत सी प्याऊ शुरू भी हो चुकी हैं। इसके अलावा नगर निगम द्वारा भी शहर के व्यस्ततम बाजारों में प्याऊ शुरू की गई हैं। इसी प्रकार डबरा सहित जिले के अन्य नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्र में भी प्याऊ स्थापित की गई हैं। 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा चेम्बर के संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता के निवास लक्ष्मीगंज मार्ग पर, हनुमान चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर, छत्री बाजार, दाल बाजार हॉस्पिटल रोड, दाल बाजार व्यापार समिति द्वारा दाल बाजार में, दलाल समिति द्वारा दाल बाजार में एवं व्यवसाई सुरेश खत्री द्वारा दाल बाजार में प्याऊ स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। कैट संगठन द्वारा दाल बाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, सुभाष मार्केट, नेहरू मार्केट, नजरबाग मार्केट, अग्रवाल मार्केट, गांधी मार्केट, सराफा बाजार, उप नगर ग्वालियर सराफा एवं मुरार में विभन्न स्थानों पर प्याऊ शुरू की जा रही हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments