G News 24 : सरसों के तेल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, लोगों में तेल लूटने मची होड़ !

  हादसा वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर नैसारे गांव के पास रात में हुआ ...

सरसों के तेल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, लोगों में तेल लूटने मची होड़ !

गाजीपुर। जिले में उस वक्त अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब एक सरसों तेल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया। हादसा वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर नैसारे गांव के पास रात करीब दो बजे हुआ। टैंकर का ढक्कन खुल जाने से उसमें भरा सारा सरसों का तेल सड़क किनारे एक बड़े गड्ढे में भर गया।

जैसे ही इस घटना की सूचना आसपास के गांवों में फैली, लोग बर्तन, बाल्टियां, बोतलें और ड्रम लेकर मौके पर पहुंच गए और गड्ढे में जमा सरसों का तेल भर-भरकर ले जाने लगे। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी, और जिसे जैसे मौका मिला, वह तेल समेटकर निकलता गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग बिना किसी डर के तेल भरने में लगे हैं। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम जनता की मानसिकता को भी दर्शाती है। घटना की जानकारी मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। हालांकि तब तक लोग काफी मात्रा में तेल लेकर जा चुके थे। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की बात भी कही जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments