पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया ...
नशे में धुत कुछ युवको ने चौकी में घुस पुलिसकर्मी की कर दी पिटाई और वर्दी भी फाड़ी !
छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले में बुधवार की देर रात दुर्ग जिले की अंजोरा पुलिस चौकी में एक शर्मनाक घटना सामने आई. नशे में धुत युवकों को समझाने के लिए गए पुलिस के जवान पर उनका दांव भारी पड़ गया. नशे में धुत पांच युवकों ने चौकी कैंपस में घुसकर ड्यूटी के लिए आ रहे पुलिसकर्मी के साथ जमकर मारपीट कर दी. इसपर पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 10 बजे आरक्षक प्रदीप कुर्रे चौकी के पास पहुंचे ही थे. उसी समय एक कार गलत साइड से आ रही थी, जिसे रोककर उन्होंने युवकों को समझाइश दी और बताया कि मैं पुलिस का जवान हूं. लेकिन, नशे में धुत युवकों ने समझाइश मानने के बजाय उल्टा आरक्षक प्रदीप कुर्रे पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की. जान बचाने के लिए आरक्षक चौकी की तरफ भागा, लेकिन युवक वहीं नहीं रुके, वे चौकी कैंपस के अंदर घुस आए और बीच बचाव में आए दूसरे आरक्षक हीरेंद्र यादव को भी जमकर पीटा और वर्दी भी फाड़ दी.
मारपीट करने वाले पांचों आरोपियों में से एक युवक शहर के चर्चित सटोरिए का बेटा है, जबकि अन्य युवक शहर के बड़े-बड़े व्यवसायियों के बेटे है. पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए देर रात बदमाशों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया और सभी को जेल भेज दिया है.
0 Comments