G News 24 : मणिकर्णिका घाट पर रील बनाते समय फिसला पैर, डूबने से हुई मौत !

  उत्तरकाशी में गंगा नदी का मौत का ये खतरनाक वीडियो वायरल है ...

मणिकर्णिका घाट पर रील बनाते समय फिसला पैर, डूबने से हुई मौत !

उत्तरकाशी। एक युवती तेज बहाव वाली नदी में उतरकर रील बना रही थी. पानी बहुत ठंडा था.. लहरों में बैलेंस बिगाड़ा... और  युवती नदी में समा गई.. उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर देखते ही देखते गंगा नदी में डूब गई युवती. 

कोई कुछ न कर सका.. युवती अपने परिवार के साथ आई थी. जब तक मदद मिलती, पानी में डूबने से युवती की मौत हो चुकी थी. वीडियो में छोटा सा बच्चा मम्मी-मम्मी चीखते-पुकारते हुए सुनाई दे रहा है.. रेस्क्यू टीम द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments