G News 24 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा, अब से सीएम राइस स्कूल अब कहलाएंगे ‘सांदीपनि स्कूल’

 सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेज तो चले गए... अब सीएम राइज स्कूल का नाम खटकता है...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा, अब से सीएम राइस स्कूल अब कहलाएंगे ‘सांदीपनि स्कूल’

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूल का नाम बदल दिया है। अब प्रदेश के इन स्कूलों का नाम सांदीपनि स्कूल रखा गया है। दरअसल, राजधानी भोपाल में आज “स्कूल चले हम अभियान 2025” के तहत राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान डॉक्टर मोहन यादव ने यह घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेज तो चले गए… सीएम राज स्कूल का नाम खटकता है। इसलिए इसका नाम बदलने की इच्छा है। अब से सीएम राइस स्कूल के बजाय यह सांदीपनि स्कूल कहलाएंगे।

शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत किया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ भी किया गया। जिससे स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा लाभ हो सकता है। विभाग की सारी जानकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

वहीं, शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने इस विषय पर बातचीत करते हुए मीडिया से कहा, “पूरे प्रदेश वासियों को बधाई देता हूं। शैक्षिक जगत से जुड़े लोग समाजसेवियों को धन्यवाद करता हूं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सीएम राइस नाम को लेकर बड़े दिनों से मन में तकलीफ थी कि इसका कोई एक ऐसा एक अच्छा नाम निकल के आना चाहिए। आज सांदीपनि के नाम से संस्था का नामकरण हुआ है, जो कि हमारे लिए गौरव की बात है।”


Reactions

Post a Comment

0 Comments