डाली जाएगी बैंक अकाउंट में योजना की अगली किस्त...
मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को आज दे सकते हैं खुशखबरी !
आज मुख्यमंत्री मोहन यादव एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त जारी कर सकते हैं। इस किस्त के तहत महिलाओं को 1250 रुपये हर माह दिए जाते हैं। मध्य प्रदेश में महिलाओं को अप्रैल माह में अब तक लाड़ली बहन योजना के तहत मिलने वाली किस्त नहीं आई है, इसे लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। उधर विपक्ष भी आरोप लगा रहा है कि राज्य सरकार इस योजना को धीरे-धीरे बंद कर रही है। इसे लेकर अब मोहन सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन आरोपों को आधारहीन बताया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट मीटिंग से पहले मंत्रियों को कहा है कि राशि हस्तांरण की तारीख में एकरुपता लाना है और अब राशि हर माह 15 तारीख के आसपास अकाउंट में डाल दी जाए।
आज डाली जाएगी अगली किस्त
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लाड़ली बहना योजना को लेकर फैले भ्रम को दूर करते हुए कहा कि यह योजना बंद नहीं होगी। अब इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि 10 से 16 तारीख के बीच लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद मंडला में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की राशि को जारी करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 16 अप्रैल को यानी आज मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहन की किस्त डाली जाएगी। यह किस्त 1.24 करोड़ महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1,552.38 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे। जानकारी दे दें कि इस किस्त के तहत 1250 रुपये हर रजिस्टर्ड महिला को दिए जाते हैं।
दूध उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान
इसके अलावा, सीएम मोहन ने बताया कि पशुपालकों के दूध और इससे जुड़े अन्य प्रोडक्ट अब सीधे नेशनल डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से खरीदे जाएंगे। इसके लिए 13 अप्रैल को राज्य सरकार और बोर्ड के बीच एक डील हुई है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस पर पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल को निर्देश दिया गया है कि नए लक्ष्य को शामिल कर कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव किया जाए। वहीं, राज्य में आने वाले 5 सालों में 2 लीटर करोड़ लीटर प्रतिदिन दूध उत्पादन की क्षमता का लक्ष्य रखा जाएगा। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए 5 रुपये लीटर बोनस देने समेत डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के प्रसार के साथ प्रदेश के दूध की राष्ट्रीय स्तर समेत प्रदेश भरमें मार्केटिंग की जाएगी।
0 Comments