G News 24 : पुलिस सब इंस्पेक्टर ने दिखाई मानवता दिखाई, सड़क पर पड़े शख्स को सीपीआर दे बचाई जान !

 स्कूटर सवार को अचानक सड़क पर पड़ा दिल का दौरा ...

पुलिस सब इंस्पेक्टर ने दिखाई मानवता दिखाई, सड़क पर पड़े शख्स को सीपीआर दे बचाई जान !

ग्वालियर। पड़ाव इलाके में पेट्रोल पंप के नजदीक एक स्कूटर सवार अचानक सड़न कार्डियक अरेस्ट के कारण, जमीन पर गिर पड़ा उसकी हार्टबीट बिल्कुल स्लो हो गई, वह बेहोशी की हालत में सड़क पर गिर गया। सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ तो लग गई लेकिन किसी ने भी शख्स को फर्स्टएड देने की जहमत नहीं उठाई, तभी वहां से थाटीपुर थाना में पदस्थ राजकुमार बौद्ध का निकलना हुआ और जब उन्होंने भीड़ के बीच इस शख्स पड़े देखा तो उन्हें ये माजरा समझ में आ गया उन्होंने तत्काल उसे सीपीआर दिया और उसकी जान बच गई। 

हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ताजा मामला ग्वालियर का है यहां शहर के पड़ाव इलाके में पेट्रोल पंप के नजदीक एक स्कूटर सवार अचानक सड़न कार्डियक अरेस्ट के कारण, जमीन पर गिर पड़ा उसकी हार्टबीट बिल्कुल स्लो हो गई, वह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा रहा। लेकिन कहा जाता है कि जा को राखे साइयाँ मार सके न कोई और यह कहावत चरितार्थ हुई जब एक पुलिसकर्मी ने इस युवक की जान बचा ली।

इस दौरान वहां से थाटीपुर थाना में पदस्थ राजकुमार बौद्ध वहां से गुजर रहे थे। वह थाटीपुर थाने में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जब उन्होंने यह नजारा देखा तो वह तत्काल युवक के नजदीक पहुंचे जिसकी उम्र 40 से 45 वर्ष थी, युवक की पहचान घनश्याम गौर के रूप में हुई है वह बहोड़ापुर इलाके का रहने वाला है। सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध ने उसे तत्काल सीपीआर दिया। उसके बाद उसे होश आया।

इस दौरान उन्होंने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की और युवक को अस्पताल पहुंचाया, सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें भी हार्ट अटैक से पीड़ित युवक को सीपीआर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सब इंस्पेक्टर के युवक की जान बचाने का यह वीडियो जिसने भी देखा उसने सब इंस्पेक्टर की जमकर तारीफ की है। वर्दी के साथ इस तरह का सामाजिक सरोकार का काम मध्य प्रदेश पुलिस का भी सर गर्व से ऊंचा कर रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments