सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार...
ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत, दो मासूम गंभीर घायल !
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने बाइक सवार पिता और दो बच्चों को रौंद दिया। घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा देवगांव के पास झमटुली रोड पर आज शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शव ट्रक के टायरों के बीच फंस गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाकर शव को बाहर निकलवाया।
इधर घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे आने-जाने वाले अन्य वाहन फंस गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन मृतक के परिजन 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी के लिए अड़े हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments