G News 24 : पुलिस ने राजस्थान के होटल से पीड़िता को किया रेस्क्यू एवं दुष्कर्मी को दबोचा !

 ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया !

पुलिस ने राजस्थान के होटल से पीड़िता को किया रेस्क्यू एवं दुष्कर्मी को दबोचा !

ग्वालियर। ग्वालियर में नाबालिग और उसकी सहेली को अगवा कर रेप करने वाले आरोपी को बहोड़ापुर थाना पुलिस ने रामरती गार्डन के पास से धर दबोचा। आरोपी कुछ दिन पहले एक नाबालिग और बालिग को अगवा कर राजस्थान ले गया था।यहां होटल में उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। उसी दौरान राजस्थान पुलिस ने इन्हें होटल से पकड़ा था। यहां पर नाबालिग व युवती के साथ नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जबकि बालिग मौके से फरार हो गया था।

इस मामले में राजस्थान पुलिस ने जीरो पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर केस डायरी बहोड़ापुर थाने पहुंचाई थी। जिसके बाद पुलिस ने असल कायमी कर वारदात के मुख्य आरोपी को दबोचकर पूछताछ शुरू कर दी है।बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र तोमर ने बताया कि कुछ दिन पहले इंद्रा कॉलोनी से एक नाबालिग और बालिग युवती लापता हुई थी। जिन्हें राजस्थान पुलिस ने एक नाबालिग और एक बालिग के साथ होटल से बरामद किया था।

जहां पर पता चला कि युवक व नाबालिग उन्हें अगवा कर लाए हैं और उनके साथ होटल में गलत काम किया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने नाबालिग व बालिग युवती को निगरानी में लिया और उनकी शिकायत पर दुष्कर्म, अपहरण करने का मामला दर्ज कर लिया।बालिग युवक मौका पाकर भाग आया था। पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी बहोड़ापुर थाने पहुंचाई तब युवती व नाबालिग के गायब होने का पता चला। पुलिस ने असल कायमी कर ली।

अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के बाद से ही एसआई रामचंद्र शर्मा, विवेक शर्मा आरोपी की तलाश में लगे थे। दो दिन की मेहनत के बाद आरोपी अरबाज को पुलिस ने रामरती गार्डन के पास से उस समय दबोच लिया, जब वह अपने घर जा रहा था।अब पुलिस इस मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में बंद अरबाज के साथी को लाने राजस्थान जाएगी। पुलिस जांच में पता चला है कि नाबालिग से बालिग और बालिग से नाबालिग आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments