G News 24 : जिले के औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराया जाएगा : कलेक्टर

 लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को दिलाया भरोसा...

जिले के औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराया जाएगा : कलेक्टर 

ग्वालियर।  जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से निराकरण कराया जाएगा। साथ ही राज्य शासन की औद्योगिक नीति के तहत उद्यमियों को औद्योगिक गतिविधियों के संचालन के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में कही। 

शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मौजूद औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों  से कहा कि जिले के हर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं व मांगों को सूचीबद्ध कर केलेण्डर तैयार करें। सूची में सड़क, बिजली, पानी, अतिक्रमण, साफ-सफाई व अन्य समस्याएं शामिल की जाएं। श्रीमती चौहान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए यथा संभव हर हफ्ते बैठक आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि औद्योगिक गतिविधियों के संचालन में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और उद्यमियों को अपना काम करने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बैठक में मौजूद जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि जिले के जो औद्योगिक क्षेत्र अधिसूचित नहीं है उन्हें शासन स्तर से अधिसूचित कराएं, जिससे उन क्षेत्रों में भी सरकार की औद्योगिक नीति के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। 

औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा औद्योगिक इकाईयों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की बैठक में खुलकर तारीफ की। प्रतिनिधियों का कहना था कि सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए मांग से ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही अनुदान भी समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 

बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष  प्रवीण अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सोबरन सिंह तोमर सहित महाराजपुरा, बाराघाटा, बिरलानगर, शंकरपुर, गिरवाई व चिरवाई एवं गारमेंट व स्टोन पार्क सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधिगण एवं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के एस सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखने पर जोर 

 कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में मौजूद सभी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से जोर देकर कहा कि वे हर औद्योगिक इकाई में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम रखें। फायर सुरक्षा उपकरण पर्याप्त हों , उनकी लगातार जाँच होती रहे और फायर सेफ्टी को लेकर नियमित मॉक ड्रिल भी की जाए। उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी के सस्ते और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ग्वालियर में जल्द ही फायर सेफ्टी मेला लगाया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments