G News 24 : मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र को नेताजी ने बता डाला अलग देश !

 मचा हल्ला तो बोले- जो कहा वो सच है...

मुस्लिम बाहुल्य  क्षेत्र को नेताजी ने बता डाला अलग देश !

केरल में SNDP योगम के जनरल सेक्रेटरी वेल्लापल्ली नटेसन के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. उनके बयान को हेट स्पीच बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ बयान दिया है. केरल में श्री नारायण धर्म परिपलाना ( SNDP) योगम के जनरल सेक्रेटरी वेल्लापल्ली नटेसन का हाल ही में एक विवादित बयान सामने आया है. जनरल सेक्रेटरी ने अपने एक संबोधन में केरल के मुस्लिम बहुल्य इलाके को एक अलग देश बता दिया. नटेसन के इस बयान से हर तरफ विवाद खड़ा हो गया. उनकी हर तरफ आलोचना की जा रही है. 

जनरल सेक्रेटरी का बयान 

मल्लपुरम जिले के चुगंथरा गांव में शुक्रवार 5 अप्रैल 2025 को एक समूह को संबोधित करते हुए  वेल्लापल्ली नटेसन ने कहा,' मुझे नहीं लगता कि आप मलप्पुरम में ताजी हवा में सांस लेकर रह सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि आप स्वतंत्र राय देकर यहां रह सकते हैं. मलप्पुरम एक अलग देश है. यह अलग लोगों का राज्य है.' उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या पिछड़े समुदायों को आजादी के बाद से कोई फायदा मिला है? 

बयान की हो रही निंदा 

2011 के सेंसस के मुताबिक मल्लपुरम की कुल आबादी 4.1 मिलियन है. यहां 70 प्रतिशत की आबादी के साथ मुसलमान रहते हैं. वहीं यहां हिंदुओं की कुल 27.6 प्रतिशत आबादी है. हिंदू यहां पर अल्पसंख्यक हैं. बता दें कि SNDP वहां के एझावा समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है. नटेसन के इस बयान की हर तरफ निंदा की जा रही है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के अध्यक्ष सैयद सादिक थंगल ने कहा,' जब कोई मलप्पुरम जिले की आलोचना करता है, तो वह किसी एक खास समुदाय की आलोचना नहीं कर रहा होता है. आप महान लेखकों और कलाकारों के जिले की आलोचना कर रहे हैं. यह कई ऐतिहासिक मंदिरों का घर है. यह सभी का जिला है. सिर्फ एक समुदाय का नहीं'  

नटेसन ने किया बचाव 

नटेसन ने अपने बयान को लेकर कहा कि वह अपनी बातों पर खड़े होते हैं. उन्होंने कहा,' मैं अपना एक भी शब्द वापस नहीं लूंगा. मैंने मुसलमानों के खिलाफ क्या कहा है?' उन्होंने कहा,' मैंने हाल ही में अपने भाषण में कहा था कि मलप्पुरम में कोई सामाजिक न्याय नहीं है. यह सच है. नटेसन ने कहा कि IUML के नेता उनके बयान को तोड़मोड़कर बता रहे हैं. उन्होंने कहा,' वे मुझे एंटीमुस्लिम दिखाना चाहते हैं, लेकिन मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं. मैंने कुछ नफरती बयान नहीं दिया है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments