G News 24 : जिस सरकारी एम्बुलेंस में मरीज होना चाहिए उसमे लग रही हैं खरबूजे की मंडी !!!

 स्वास्थ्य विभाग ने खोजा कमाई का नया तरीका !

जिस सरकारी एम्बुलेंस में मरीज होना चाहिए उसमे लग रही  हैं खरबूजे की मंडी !!!

गुना। उत्तर प्रदेश की सरकारी एंबुलेंस को मरीजों के इलाज के लिए नहीं, बल्कि खरबूजे की मंडी लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। गुना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 

सूत्रों के मुताबिक यह एम्बुलेंस सीधे उत्तर प्रदेश से गुना आई थी, जहां एक आढ़तिए ने इसे खरबूजे लाने और बेचने के लिए बिना किसी डर और घबराहट के उपयोग किया। हैरान करने वाली बात यह है कि एंबुलेंस को पीले तिरपाल से ढक कर सड़क पर खरबूजे की मंडी बनाई जा रही थी, ताकि किसी को शक न हो।

मामला तब और चौंकाने वाला हो जाता है जब यह सवाल उठता है कि क्या सरकारी एंबुलेंस सेवा का इतना बड़ा दुरुपयोग बिना प्रशासन की मिलीभगत के संभव हो सकता है? क्या यह घोटाला प्रशासन की लापरवाही और अधिकारियों की अव्यवस्था का नतीजा है?

इस घटनाक्रम से यह भी सवाल उठता है कि जब मरीजों के लिए एंबुलेंस की कमी रहती है, तब प्रशासन और संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं, लेकिन अब जब यह एंबुलेंस व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल हो रही है, तो प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा है। 

अब यह देखना है कि क्या प्रशासन इस घोटाले में शामिल ठेकेदारों और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा, और क्या इस गोरखधंधे में शामिल लोगों को कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में लगीं सरकारी एंबुलेंस का उद्देश्य मरीजों की जान बचाना है, न कि किसी व्यावसायिक गतिविधि के लिए दुरुपयोग किया जाना। अब देखना ये है कि प्रशासन इस भ्रष्टाचार पर क्या कार्रवाई करता है या फिर अपना हिस्सा लेकर चुप्पी साध लेता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments