G News 24 : वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए पीड़िता को ही बना दिया आरोपी : नीलिका

 वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए पीड़िता को ही बना दिया आरोपी : नीलिका 


ग्वालियर। विगत दिनों ग्वालियर के शिंदे की छावनी क्षेत्र में आदर्श कॉलोनी के एक घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें नीलिका नाम की एक महिला अपनी वृध्द सास को मारती-पीटती दिख रही थी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने एक तरफ कारवाही करते हुए बिना सच्चाई जाने इस महिला एवं उसके मायके पक्ष के खिलाफ एफआईआर कर दी।

जब महिला एवं उसके परिजनों ने पुलिस के सामने अपनी बात रखना चाही तो उसकी बात को गंभीरता से नहीं सुना गया और ना ही दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई एफआईआर लिखी।
यहां सोचनीय पहलू ये है कि पुलिस ने महिला के पति एवं उसकी सास को फरियादी बनाया है और महिला एवं उसके पिता,भाई आदि को आरोपी बनाया है। जबकि महिला स्वयं को पीड़ित बता रही है। जिसके वह साक्ष्य भी दे रही है। लेकिन महिला का कहना है कि पुलिस उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि महिला ने अपनी आपबीती बताने के लिए सोमवार 7 अप्रैल 2025 को मीडिया का सहारा लिया और उसके सामने अपनी बात रखी।

इस घटना की पूरी वास्तविकता आखिर क्या है यही बताने के लिए नीलिका और उसके पिता द्वारा आज एक प्रेसवार्ता बुलाई गई जिसमें उन्होंने अपनी 11 साल की आपबीती सुनाते हुए कहा कि -  जो पांच मिनट का वीडियो दिखाया गया है उसके पहले का वीडियो भी दिखाया जाना चाहिए, जो कि पुलिस के मांगने के बाद भी मेरे ससुराल वालों ने पहले के वीडियो क्लीपिंग नहीं दी। 

ये आधा-अधुरा और एडिटेड वीडियो क्लिपिंग दिखा कर मीडिया और पूरे समाज के साथ साथ पुलिस को भी गुमराह किया जा रहा है। जिससे पूरे समाज में मेरी बेटी और मेरे पूरे परिवार की छवि को नुकसान पहुँचा है। वहीं नीलिका का कहना है कि मैंने अपना घर परिवार और बच्चों का भविष्य बचाने के लिए 11 सालों तक बहुत सब्र कर लिया बहुत सह लिया लेकिन आखिर में हालात इतने बिगड़ गए कि हालत बेकाबू हो गए। मेरे पापा भी इन हालातो को ठीक करने के लिए बात करने के लिए ही उनके घर पहुंचे थे।

लेकिन जैसे ही वे दरवाजे पर पहुंचे तो, मेरे पति ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया जिससे मेरे पापा पापा को बैठे और बात हाथापाई तक आ गई। जब यह सभी मिलकर मेरे पापा को करने लगे तो मेरे भाई को भी बीच में आना पड़ा और क्योंकि उसे साथ आपी में मेरी सास भी शामिल थी इसलिए मुझे भी बीच में बोलना पड़ा और बाकी जो हुआ आप सब ने देखा लेकिन उससे पहले क्या हुआ वह किसी ने नहीं देखा पुलिस को इस हाथापाई वाले वीडियो से पहले की वीडियो भी देखना चाहिए वास्तविकता अपने आप सामने आ जाएगी। नीलिका ने भावुक होते हुए मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से गुहार लगाते  हुए कहा कि वह मामले की सच्चाई को जानकर उसे न्याय दिलवाने की पहल करें।


Reactions

Post a Comment

0 Comments