नगर निगम आयुक्त ने की संपत्तिकर वसूली की समीक्षा...
निगमायुक्त ने संपत्तिकर की पिछली बकाया वसूली के लिए दिए निर्देश !
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने संपत्तिकर वसूली एवं विभाग की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले वर्ष की बकाया वसूली के लिए अभी से प्रयास करें तथा नामांकन प्रक्रिया को और सरल बनाएं। बाल भवन में आयोजित संपत्तिकर विभाग की समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्री ए पी एस भदोरिया, श्री रजनीश गुप्ता, श्री मुकेश बंसल सहित सभी सहायक संपत्तिकर अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निगम आयुक्त संघप्रिय नए संपत्ति कर वसूली को लेकर निर्देश दिए की डोर टू डोर संपत्ति कर वसूली के दौरान सभी करसंग्रहक पेमेंट की सुविधा हेतु बारकोड भी साथ में रखें जिससे संपत्ति कर डाटा ऑनलाइन पेमेंट कर सके। इसके साथ ही पिछली एवं वर्तमान बकाया वसूली को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा सभी अधिकारियों को बड़े बकाएदारों से वसूली की योजना बनाकर वसूली की कार्रवाई करें।
इसके साथ ही निगम आयुक्त श्री संघप्रिय ने निर्देश दिए कि ऐसे सभी शासकीय विभागों को पत्र लिखें जिसे सेवा कर प्रभार लेना है। वहीं विभाग में सेटअप अनुसार पद एवं रिक्त पदों की जानकारी ली तथा उन्होंने यह भी निर्देश दिए की कम समानता से एवं क्षमता अनुसार ही दिया जाए, ऐसा ना हो कि कोई योग्य व्यक्ति बैठा रहे और सिफारिश के आधार पर दूसरे को पद दिया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में ऐसे कर संग्राहक जिनके द्वारा कम वसूली की गई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा जिन्होंने अच्छा कार्य किया है उन्हें प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।
वही नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की चार सीनियर अधिकारी मिलकर योजना बनाएं की नामांकन प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग किस प्रकार की जाए और नामांकन प्रक्रिया आम नागरिकों के लिए सरल व सुलभ हो। 15 दिवस में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0 Comments