G News 24 : ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर समय रहते रोका और ठीक किया जा सकता : डॉ. दिव्या सेहरा

कैंसर को रोकने का एक कारगर तरीका है, 9 से 14 साल की उम्र में एचपीवी वैक्सीन का टीका !

ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर समय रहते रोका और ठीक किया जा सकता :  डॉ. दिव्या सेहरा

ग्वालियर। आजकल कैंसर दुनिया भर में मौत का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। यह बीमारी शरीर के अलग-अलग अंगों को प्रभावित करती है, जिसके पीछे आनुवंशिक कारण, जीवनशैली, संक्रमण और पर्यावरण से जुड़ी चीजें जिम्मेदार हो सकती हैं। कई तरह के कैंसर में से सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा है जिसे समय रहते रोका और ठीक किया जा सकता है। इसके बावजूद हर साल हज़ारों महिलाएं इसकी वजह से जान गंवाती हैं। ग्लोबोकेन 2022 के अनुसार, भारत में यह महिलाओं का दूसरा सबसे आम कैंसर है, जिससे लगभग 18.3 प्रतिशत महिलाएं पीडि़त होती हैं। 

सर्वाइकल कैंसर पर बात करते हुए डॉ. दिव्या सेहरा, कंसल्टेंट - गायनेकोलॉजी और गायनेकोलॉजिक ऑन्कोलॉजी, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका ने बताया कि, “हम देख रहे हैं कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह अक्सर एचपीवी संक्रमण के कारण होता है। खराब हायजीन, धूम्रपान, एक से ज़्यादा लोगों के साथ यौन संबंध तथा कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता आदि के कारण इसका जोखिम बढ़ सकता है। इससे बचाव के के लिए, 9 से 14 साल की उम्र में एचपीवी वैक्सीन एक कारगर तरीका है। इसके साथ पैप स्मियर और एलबीसी जैसी नियमित जांच समय रहते बीमारी का पता लगाने में मदद करती हैं। रोबोटिक सर्जरी इसका ज्यादा सटीक और कम इन्वेज़िव विकल्प है, जो तेजी से स्वस्थ होने, कम जटिलताओं और बेहतर परिणाम के साथ महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करती है।

एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली, भारत में खास कैंसर इलाज को लोगों तक पहुँचाने में हमेशा आगे रहा है। यह हॉस्पिटल कैंसर से जुड़ी सभी तरह की सेवाएं देता है, जैसे सही जांच, दवाओं से इलाज, कम चीरा वाली सर्जरी (मिनिमली इनवेसिव सर्जरी) और वैक्सीनेशन आदि। साथ ही यह हॉस्पिटल जागरूकता बढ़ाने, समय पर बीमारी की पहचान और विशेषज्ञ इलाज पर ध्यान देता है, ताकि लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें और सही समय पर इलाज ले सकें।

शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान गायनेकोलॉजी और गायनेकोलॉजिक ऑन्कोलॉजी, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल की डॉ. दिव्या सेहरा ने बताया कि पैप स्मियर और एलबीसी जैसी नियमित जांच समय रहते बीमारी का पता लगाने में मदद करती हैं। रोबोटिक सर्जरी इसका ज्यादा सटीक और कम इन्वेज़िव विकल्प है, जो तेजी से स्वस्थ होने, कम जटिलताओं और बेहतर परिणाम के साथ महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करती है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments