सुंदरकांड का पाठ करने वाले माधव अंध आश्रम के इन कलाकारों को किया जायेगा पुरस्कृत...
प्रेस क्लब में हनुमान जनमोत्स्व पर किया गया सुन्दर कांड !
ग्वालियर। श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव जहां देश भर में धूमधाम से मनाया गया। वहीं ग्वालियर भी इससे अछूता नहीं रहा है। यहां पत्रकारों ने ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में पूरे श्रद्धाभाव के साथ हनुमान जी का प्राकट्योत्सव मनाया। इस अवसर पर फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब में संगीतमय सुंदरकांड का वाचन किया गया। सुंदर कांड के बाद प्रसादी वितरण किया गया।उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला। सुंदरकांड की मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति
ग्वालियर प्रेस क्लब पर माधव अंध आश्रम झांसी रोड ग्वालियर के कलाकारों द्वारा द्बारा श्री रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया।इस संगीतमयी सुन्दरकाण्ड का वाचन सुन वहां उपस्थित करीब 200 से अधिक पत्रकार भाव -विभोर हो गए,और माधव अंध आश्रम के इन कलाकारों को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम बनाया है,जिसे शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ सुरेश सम्राट, प्रदीप तोमर,मचल सिंह बेस, प्रमोद शर्मा, धर्मेंद्र तोमर, रवि शेखर, जावेद खान, प्रदीप मांडरे, अशोक पाल, सुयश शर्मा, नासिर गौरी, विनोद शर्मा, रविन्द्र प्रताप सिंह कुशवाह, हरिओम त्यागी, नारायण बांदिल, संजय भदौरिया, ब्रजराज सिंह तोमर, गिर्राज त्रिवेदी, नवीन नायक, संतोष कुशवाह, सविता तिवारी, गीता पांडे, जितेंद्र पांडे, गजेंद्र शिवहरे, सुरजीत यादव, जितेंद्र जादौन, महेश शिवहरे, हरिओम त्यागी, राजेंद्र झा, गजेंद्र इंगले, संजय शर्मा, प्रहलाद सेन, अनिल गौर, दिवाकर शर्मा, आनंद त्रिवेदी, अयूब खान, राहुल गौतम, नरेंद्र पटेल, अर्जुन सेंगर, अजय शर्मा, तेजपाल सिंह राठौर, करण वारसी, विजय याग्निक, राजकुमार कुशवाहा, अनिल सिकरवार, अनिल राजपूत, सुशील कौशिक, अनूप चौहान, धर्मवीर कुशवाहा, संतोष सिकरवार, प्रबुद्ध वर्मा, हेम सिंह कुशवाहा, विक्की, विजय शाक्य, मयंक गुप्ता, भूपेंद्र साहू, सोमेश शर्मा, यश सिकरवार, संजय चंदेल, सुनील वर्मा, संदीप राजावत, भूपेंद्र भदौरिया, उमेश पाराशर, विजय राठौर, मनोज कुशवाहा, कमल वर्मा, करन मिश्रा, सुशील राय, अंकुर जैन, पंकज श्रीमाली, राघव अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, अर्पित यादव, अध्ययन सिंह, दिलीप कुशवाहा, विष्णु अग्रवाल, संजय घोड़के, शिवम आर्य, गुड्डू सविता, योगेश धाकरे, सागर शर्मा, सतेंद्र रावत, प्रदीप बसंत, योगेश शर्मा, संजय वर्मा, कपिल गोयल, सुनील राजावत, भरत चौहान, प्रमेंद्र सिंह, अभिषेक बरौनियां, संजय पवैया, देवेंद्र तिवारी, विजय खंडेलवाल, ओमपाल सिंह कौरव, सोनू भदौरिया, पंकज गोस्वामी, संजय प्रजापति, आलोक जैन, रोहित राठौर मोनू राठौर आदि शामिल रहे.
0 Comments