G News 24 : टैंक फुल करवाया...और फिर बिना पेमेंट किए भागे कार सवार बदमाश !

 वारदात ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे पर स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप पर हुई ...

टैंक फुल करवाया...और फिर बिना पेमेंट किए भागे कार सवार बदमाश !

ग्वालियर. एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार ड्राइवर एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के बाद बिना पेमेंट किए भागता हुआ नजर आ रहा है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वारदात का वीडियो ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे पर स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है.

वारदात ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे पर स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप पर हुआ, जहां एक महंगी कार में आए युवक ने पंप कर्मचारी से कार का टैंक फुल करने को कहा और बिना पेमेंट किए अपनी कार लेकर आगे बढ़ जाता है. घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 

महंगी कार में सवार थे, डीजल के पैसे दिए बिना भागे युवक

रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो हाइवे पर आईटीएम यूनिवर्सिटी के निकट स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप का हैं, जहां युवक डीजल भरवाने के बाद बिना पेमेंट किए भाग जाते हैं. बिना पैसे दिए भागे बदमाश एक महंगी कार में सवार थे, लेकिन उनके पास डीजल भरवाने के पैसे नहीं थे.

कार सवार युवक को फुल टैंक डीजल के लिए देने थे 5000

गौरतलब है ग्वालियर-झासी नेशनल हाइवे के पेट्रोल पम्प पहुंचे कार सवार बदमाशों ने पंप कर्मचारी से डीजल टेंक करने के लिए बोला, कर्मचारी ने कार की टैंक फुल कर दी. कार फुल टैंक करने के एवज में कार सवार युवक को कुल 5 हजार रुपए चुकाने थे, लेकिन पैसे चुकाने का समय आया तो कार चालक ने गाडी स्टार्ट कर तेजी से वहां से भाग निकले.

Iइंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो आईटीएम यूनिवर्सिटी के निकट स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप का हैं. कार सवार टैंक फुल करवाकर बिना पैसे दिए भागे युवक एक कार लग्जरी कार में सवार थे, शायद यही कारण था कि पंप कर्मचारी ने ऐसी किसी घटना की कल्पना नहीं की थी.

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पूरी वारदात

घटना देखकर पेट्रोल पम्प के कर्मचारी अवाक रह गए. पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद गई. सीसीटीवी  फुटेज लेकर थाने पहुंचे पंप संचालक ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. फुटेज में लुटेरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश करने मे जुट गई. हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments