G News 24 : नारायण वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के लिए लगा विधिक साक्षरता शिविर

  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ...

नारायण वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के लिए लगा विधिक साक्षरता शिविर

ग्वालियर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के मार्गदर्शन में गुरुवार को नारायण वृद्ध आश्रम लक्ष्मीगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रियंक भारद्वाज द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को "वरिष्ठ नागरिकों हेतु नालसा की विधिक सेवा योजना" एवं "वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण संबंधी अधिनियम" के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

शिविर के दौरान नारायण वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती साधना गर्ग सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य वृद्धजनों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराना था। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments