हनुमान जयंती पर गुना में हिंसा !
मस्जिद के पास शोभायात्रा पर पथराव, इलाके में भारी तनाव !
गुना के कर्नलगंज में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 15 से 20 लोगों को आरोपी बनाया है.मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है.
गुना के कर्नलगंज इलाके में जब जुलूस निकाला गया तो उस पर हमला किया गया. जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. मौके पर भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों का नाम दर्ज किया है. जबकि 15 से 20 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है और आगे की जांच जारी है.
हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव
दरअसल, गुना में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर उस समय पथराव किया गया, जब वह कर्नलगंज मार्ग से हटरोड राफ्ट की ओर आ रहा था. घटना मदीना मस्जिद से पहले समद चौक पर हुई, जहां भीड़ ने जुलूस पर हमला कर दिया,जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के नाम दर्ज किए हैं, जबकि 15 से 20 अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है और आगे की जांच जारी है. घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
0 Comments