गणगौर मेले का समय सायंकाल 5:00 बजे से आरंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक है ...
श्रीसनातन धर्म मंदिर में आयोजित दो दिवसीय गणगौर मेले में गणगौर पूजन !
ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मंदिर में दो दिवसीय गणगौर मेले का प्रारंभ आज 31 मार्च को हुआ।अध्यक्ष विजय गोयल एवं प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला ने जानकारी देते हुए बताया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन गणगौर मेले का आयोजन धर्म मंदिर परिसर के स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया।
श्री गोयल ने बताया धर्म मंदिर में गणगौर मेला लगभग 60 वर्षों से भी अधिक समय से आयोजित हो रहा है। अग्रवाल - माहेश्वरी पंचायत के भोलारामजी मुनीम के परिवार से मुरलीधर यहां से गणगौर माता कसेरा ओली से ढोल नगाड़ों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा के रूप में सनातन धर्म मंदिर में पधारी।
गणगौर व्रत करने वाली सभी महिलाओं ने गणगौर माता को रोली कुमकुम, सुहाग का सामान,वस्त्र, भोग सामग्री आदि अर्पित कर पूजन वंदन कर अपने सुहाग के मंगल की पवित्र कामना की।वर्ष में एक बार लगने वाला यह गणगौर मेला सायंकाल लगभग 5:00 बजे से आरंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक जारी रहा।यह गणगौर मेला 1 अप्रैल को भी लगेगा।
मधु व्यास, प्रेरणा गर्ग, वंदना गर्ग, राधा गर्ग,मीनाक्षी सिंघल, नीलिमा गोयल,कल्पना शिवहरे, मनीषा व्यास, हनी सिंघल, वंशिका गर्ग, सहित कई महिला भक्तों ने गणगौर माता का पूजन किया। मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री ने भगवान चक्रधर गणगौर के रूप में आकर्षक श्रंगार किया।इस अवसर पर धर्म मंत्री श्री रविंद्र चौबे, अनुज महेश्वरी आदि उपस्थित थे।
0 Comments