50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ...
पानी की किल्लत के चलते चोर ने पानी से भरा टैंकर ही चुरा लिया !
जहाँ पूरे देश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है , जिसके कारण पानी की किल्लत से लोग परेशान है। यहां ग्वालियर में टैंकर चोरी का मामला सामने आया है। पानी की किल्लत के चलते एक चोर ने पानी से भरा टैंकर ही चुरा लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन पुलिस चोर को नहीं पकड़ पा रही है। टैंकर मालिक ने पुलिस के साथ मिलकर 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ, लेकिन अब तक चोर पकड़ नहीं आया है।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम का है। यहां पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ टैंकर चोरी का मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है, लेकिन घटना के 24 दिन बाद भी चोर को नहीं पकड़ पाई है। भीषण गर्मी के दौर में शताब्दी पुरम इलाके में पानी की किल्लत है। यहां एक दिन छोड़कर लोगों को टैंकर से बड़ी मुश्किल में पानी मिल पाता है। शताब्दीपुरम इलाके में पवन शुक्ला के यहां मकान का निर्माण हो रहा था और पानी की सप्लाई टैंकर से की जा रही थी।
पवन शुक्ला के मकान के बाहर पानी से भरा टैंकर रखा था। देर रात मुंह पर कपड़ा बांधकर चोर ट्रैक्टर लेकर आया और ट्रैक्टर के सहारे पानी से भरे टैंकर को लेकर मौके से फरार हो गया। टैंकर मलिक को जब इसकी सूचना लगी तो मालिक मौके पर पहुंचा। पुलिस को घटना के बारे में बताया। घटना के 24 दिन बीत जाने के बाद टैंकर मलिक ने पुलिस के साथ मिलकर आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान चोर मालनपुर की ओर ट्रैक्टर से टैंकर ले जाते हुए दिखाई दिया।
सीसीटीवी के आधार पर महाराजपुरा पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब भी पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं। वही, टैंकर मलिक का कहना है कि टैंकर में पानी भरा था और आसपास के इलाके में पानी की किल्लत है। इसी वजह से पानी के साथ चोर टैंकर को भी अपने साथ ले गया है। महाराजपुरा पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
0 Comments