G NEWS 24 : शहर के विभिन्न स्थानों पर लगी आग, निगम के फायर अमले ने बुझाई

आग लगने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही...

शहर के विभिन्न स्थानों पर लगी आग, निगम के फायर अमले ने बुझाई

ग्वालियर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आग लगने की सूचना निगम के फायर अमले को प्राप्त हुई। जिस पर निगम के फायर अमले ने तत्काल कार्यवाही कर आग को बुझाया गया। उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के मकान के बगल में आग लगी हुई है जिसको को बूझाया गया। इसके साथ ही सुबह महेंद्र सिंह द्वारा सूचना दी गई कि 1000 बिस्तर हॉस्पिटल की चौथी मंजिल की खिड़की में आग लगी थी। 

जिसको बूझाकर बड़ा नुकसान, हादसा होने से बचाया गया। साथ ही उमा शंकर ने बताया की सुरेश नगर में शंकर फार्म के पास खंभे में आग लगी है जिसको मुरार फायर सब स्टेशन की गाड़ी द्वारा बुझाया गया। इसके साथ ही फोन पर जीवाजी क्लब के सामने उत्सव वाटिका में आग लगी हुई है की सूचना प्राप्त हुई। जिसको बुझाने के लिए तत्काल दो गाड़ियां रवाना की गई। फायर वाहनों के समय पर पहुंचने से उत्सव वाटिका के पूरे गार्डन को सुरक्षित बचाया गया। गार्डन का केवल एंट्रेंस का हिस्सा ही जल पाया। 

इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्राप्त हुई ग्राम सोसा, उटीला थाना अंतर्गत विभिन्न खेतों में आग लगी है जिसको बुझाने के लिए मुरार सब स्टेशन की गाड़ी को रवाना किया गया। साथ ही स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिली प्लेटफार्म नंबर एक पर व्हीआईपी रिजर्व लॉन्ज में आग लगी है। जिसको बुझाने के लिए फायर मुख्यालय से तीन गाड़ी तत्काल रवाना कर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। साथ ही फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोकुलपुर सम्भू पुरा गाँव में जंगल में आग लगी है। जिसको बुझाया गया। 

इसके साथ ही पुरानी छेवनी पर भूसे में आग लगी है इसको आनंद  नगर की गाड़ी रवाना कर बुझाया गया। साथ ही  शहर में विभिन्न स्थानों जैसे केदारपुर लैंडफिल साइट, 60 फूटा रोड आदि जगह पर लगी कचरे की आग को बुझाया गया। साथ ही थाना  उटीला अंतर्गत भाटौली सोसा गांव के बीच आग लगने पर फायर वाहन द्वारा 6 गाड़ी पानी फायरिंग कर आग को बुझाया गया। इसके साथ ही भटपुरा में खेतों में आग लगने पर एक गाड़ी पानी फायरिंग कर बुझाया गया। ग्राम बंधोली में जंगल में आग पर कार्य जारी है। थाना घाटीगांव अंतर्गत हाईवे के किनारे जंगल में आग लगे होने पर फायर विभाग द्वारा आग बुझाने का कार्य जारी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments