G News 24 : पाकिस्तानी नागरिकों को अल्टीमेटम,भारत से चले जाएं नहीं तो भारत की जेलों में सड़ना पड़ेगा !

 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार बदलता घटनाक्रम...

पाकिस्तानी नागरिकों को अल्टीमेटम,भारत से चले जाएं नहीं तो भारत की जेलों में सड़ना पड़ेगा !

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों के भारत छोड़ने की अवधि 29 अप्रैल को खत्म हो रही है. अब तक करीब 550 पाकिस्तानी अटारी बॉर्डर के रास्ते लौट चुके हैं. जबकि 750 के करीब भारतीय वाघा बॉर्डर के रास्ते स्वदेश आ चुके हैं. भारत ने 24 अप्रैल को सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे. पहलगाम हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत ने ये कदम उठाया था.

नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी जारी

नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तीसरे दिन गोलीबारी जारी है. राजौरी और पुंछ सेक्टर में दोनों देशों की सेनाओं के बीच लगातार फायरिंग की खबरें हैं. पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

अमेरिका समेत दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन

पहलगाम हमले के करीब एक हफ्ते बाद भारतीयों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन, लंदन समेत दुनिया के तमाम शहरों में प्रवासी भारतीय सड़कों पर उतरे. उनके हाथों में हमले में मारे गए लोगों की तस्वीरें, कैंडल भी थीं. लंदन में प्रवासी भारतीय पाकिस्तान समर्थकों पर भारी पड़े. सैकड़ों भारतीय भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हुए और भारत की माता की जय के नारे लगाए. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे पाक समर्थकों की आवाज इस शोर में दब गई. 

रक्षा मंत्रालय में अहम बैठकें

पहलगाम आतंकी हमले के बीच भारत में शीर्ष स्तर पर बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है. तीनों सेनाओं के प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की. अहम बैठक 40 मिनट तक चली. बीएसएफ (BSF) महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने भी गृह मंत्रालय पहुंचकर सीमा सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा की. 

पहलगाम हमले की जांच एनआईए ने संभाली

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) की जांच हाथ में ली है. एनआईए के इंस्पेक्टर जनरल, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल और अन्य उच्च अधिकारियों की टीम पहलगाम घटनास्थल पर पहुंची है.यहां प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई और आतंकी हमलों के तार जोड़कर सुराग खोजने की कोशिश की गई. बैसरन घाटी के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स को भी देखा गया ताकि ये पता चले कि आतंकी किधर से आए और कहां भागे.

भड़काऊ बयानबाजी पर 28 गिरफ्तार या मुकदमा

पहलगाम हमले के बाद भड़काऊ बयानबाजी या सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अब तक 28 लोगों पर कार्रवाई हुई है. इसमें अकेले असम में 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम भी इसमें शामिल हैं.यूपी में गलत टिप्पणी को लेकर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

राफेल पर नई डील

पहलगाम हमले के बीच भारत की हवाई ताकत और मजबूत होने वाली है. भारत और फ्रांस के बीच नई दिल्ली में राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर नई डील होगी. भारत 63 हजार करोड़ रुपये में राफेल की नई स्क्वॉड्रन खरीद रहा है.रक्षा मंत्रालय के सीनियर अफसर और भारत में फ्रांस के राजदूत इस पर हस्ताक्षर करेंगे.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र

जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सोमवार को विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाया है. इसमें पहलगाम आतंकी हमले में चर्चा की जाएगी. नेशनल कान्फ्रेंस नेता और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी दलों से इस चर्चा में हिस्सा लेने की अपील की है. इसमें बीजेपी, पीडीपी के रुख पर भी सबकी नजरें होंगी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments