पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भी चुप्पी साध ली है...
हथियार जुटाने कटोरा लेकर घूम रहे पकिस्तान को तुर्की और चीन से भीख में मिल गए हथियार !
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक हफ्ते से पाकिस्तान की नींद उड़ी है. पाकिस्तानी सेना और हुक्मरान इसी सोच में डूबे है कि आखिर भारत क्या करने वाला है.पाकिस्तानी फौज के कई अफसर इस्तीफा दे चुके हैं और कई अपने परिवारों को महफूज ठिकानों पर विदेश भेज चुके हैं. कश्मीर पर आग उगलने वाले पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भी चुप्पी साध ली है. आर्थिक तंगी झेल रहा पाकिस्तान अब दुनिया में अपने मित्र देशों के आगे हथियार-साजोसामान को लेकर हाथ फैला रहा है.
तुर्की से मांगी मदद
भारत की जंगी तैयारियों के बीच पाकिस्तान में खलबली मची है. उसने तुर्की समेत मित्र देशों से मदद मांगी है. भारी सैन्य सामग्री ले जाने में सक्षम छह सी-130 हरक्यूलिस विमानों से साजोसामान रविवार को तुर्की से पाकिस्तान पहुंचा. पाकिस्तानी पीएम ने ईरान और चीन के नेताओं से भी फोन पर बातचीत की है. रिपोर्ट के अनुसार,चीन ने पाक को 100 के करीब PL-5 मिसाइलें दी हैं. ये मिसाइलें 200 किलोमीटर तक जमीन से हवा में मार करती हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में थल सेना और नौसेना के पास इतने हथियार ही नहीं है कि वो भारत के सामने ज्यादा दिनों तक टिक सके. उसकी नौसेना के युद्धपोत भी जंग खा चुके हैं और मरम्मत तक कराने लायक स्थिति में नहीं हैं.पाकिस्तान अमेरिका से मिले एफ-16 लड़ाकू विमानों का भी इस्तेमाल नहीं कर सकता. अमेरिका ने सिर्फ आतंकवाद रोधी अभियान के लिए इनके इस्तेमाल की इजाजत दी गई.
पाकिस्तान का समर्थन, चीन की चालाकी
चीन ने पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच कराने की पाकिस्तान की मांग का समर्थन किया है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध किसी के भी हित में नहीं है. दोनों ही पक्षों से संयम बरतने की उम्मीद उसने जताई है. इससे पहले पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने ये प्रस्ताव दिया था. उन्होंने चीन-रूस की मदद से इस हमले की निष्पक्ष जांच की बात कही थी. पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों की फोन पर बातचीत हुई है.
0 Comments