एएसआई की बाजू तोड़ी; DSP के सामने गुंडागर्दी...
आम आदमी पार्टी के सरपंच की ऐसी हिमाकत, कि SI को उसी की पिस्टल से मार दी गोली !
खडूर साहिब। विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में विवाद निपटाने गए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के सब इंस्पेक्टर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एएसआई की बाजू तोड़ दी गई। थाना श्री गोइंदवाल साहिब में आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। थाना श्री गोइंदवाल साहिब के सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में विवाद निपटाने गए थे। इसी दाैरान आरोपियों ने उन्हीं की रिवाल्वर से उन्हें गोली मार दी। आरोपी सरपंच आम आदमी पार्टी से है।
गांव कोट मोहम्मद खां के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का गांव से संबंधित अर्शदीप सिंह के साथ करीब दस दिनों से विवाद चला आ रहा था। उक्त विवाद को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने हो चुकी है। विपक्षी पार्टियों द्वारा आप के सरपंच कुलदीप सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ थाना श्री गोइंदवाल साहिब में लिखित शिकायत दी गई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सुबह से चल रही थी तनातनी
बुधवार सुबह 11 बजे दोनों पार्टियों के बीच कहासुनी हुई। शाम चार बजे विवाद निपटाने के लिए समय तय किया गया, परंतु सरपंच गुट की ओर से गांव में गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया। सरपंच गुट की गुंडागर्दी के खिलाफ विपक्षी पार्टी द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की गई। आनन फानन थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एडिशनल प्रभारी सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की अगुवाई में एएसआई जसबीर सिंह व पुलिस पार्टी रात साढ़े आठ बजे थाने से रवाना हुई।
पीटकर तोड़ी एएसआई की बाजू
करीब 9.35 पर गांव कोट मोहम्मद खां में दोनों पार्टियां आपस में फिर उलझ पड़ी। सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने विवाद निपटाने के लिए जब सरपंच गुट को पीछे हटने के लिए कहा तो आरोपियों ने सब इंस्पेक्टर का रिवाल्वर छीनकर उसी पर तीन गोलियां दाग दी। एक गोली लगने से सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह गंभीर घायल हो गए। वहीं आरोपियों ने पीट-पीटकर एएसआई जसबीर सिंह की बाजू तोड़ डाली।
गोलियों की आवाज सुनकर पीछे हट गए थे अधिकारी
ये सारा घटनाक्रम डीएसपी अतुल सोनी व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान दोनों अधिकारी गोलियों की आवाज सुनकर पीछे हट गए। बाद में सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह व एएसआई जसबीर सिंह को निजी अस्पताल ले जाया गया, यहां चरणजीत सिंह को मृत घोषित किया गया। एसपी (आई) अजयराज सिंह ने बताया कि सरपंच कुलदीप सिंह के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
0 Comments