G News 24 : ग्वालियर एयर पोर्ट पर महापौर, मंत्री-विधायक और वरिष्ठ अधिकारियों ने PM मोदी का किया स्वागत !

 प्रधानमंत्री मोदी का ग्वालियर में अल्प प्रवास के दौरान विशेष हुआ विशेष स्वागत ...

ग्वालियर एयर पोर्ट पर महापौर, मंत्री-विधायक और वरिष्ठ अधिकारियों ने PM मोदी का किया स्वागत !

ग्वालियर। 11 अप्रैल 2025 | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को ग्वालियर में अल्प प्रवास के दौरान विशेष स्वागत किया गया। वे दोपहर लगभग 2:00 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वायुसेना विमानतल महाराजपुरा पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, ग्वालियर के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर, मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाणा, कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद रहे।इसके अलावा स्वागत के लिए पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जयभान सिंह पवैया, माया सिंह, इमरती देवी, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा पदाधिकारी और अनेक सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर में पांच मिनट रुके और फिर सेना के हेलीकॉप्टर से अशोक नगर के ईशागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम के लिए रवाना हो गए। वे वहां एक समारोह में भाग लेंगे और शाम 5:30 बजे ग्वालियर वापस लौटें इस दौरान तेज आंधी के कारण उन्हें लगभग 1 घंटे तक मौसम के ठीक  होने तक एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा। इसके बाद जब मौसम ठीक हुआ तो उनके जहाज ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस दौरान प्रभारी मंत्री सिलावट एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें विदा किया। प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रशासनिक एवं राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments