G News 24 : MP में मदरसे जैसे स्ट्रक्चर को रातोंरात जमींदोज किया, तनाव की स्थिति भी बनी !

सरकारी जमीन पर बना स्ट्रक्चर था जिसे लोगों ने खुद ही गिरा दिया : प्रशासन 

MP में मदरसे जैसे स्ट्रक्चर को रातोंरात जमींदोज किया, तनाव की स्थिति भी बनी !

रायसेन। एक मदरसे जैसे स्ट्रक्चर को रातोंरात जमींदोज कर दिया गया। कुछ लोगों का कहना था कि मदरसा बजरंग दल के लोगों ने तोडा है। तोडने से पहले विवाद और तनाव की स्थिति भी बनी। प्रशासनिक दावों में कहा गया कि ये सरकारी जमीन पर बना स्ट्रक्चर था जिसे लोगों ने खुद ही गिरा दिया। ये भी दावा किया जा जा रहा है कि ये मदरसा नहीं एक घर था।

300 घरों में ज्यादातर हिंदू परिवार

रायसेन जिले में बैरसिया से करीब 3 किलोमीटर दूर भोजपुर रोड पर मेंदुआ गांव है। इसी गांव में बुधवार रात एक स्ट्रक्चर को गिरा दिया गया। करीब 300 घरों के इस गांव में ज्यादातर हिंदू परिवार रहते हैं। गांव के एक कोने में 10 से 15 घरों में मुस्लिम परिवार के लोग रहते है। गांव की ज्यादातर जमीन पथरीली और ऊंचाई वाली है। शुक्रवार को जब हम गांव पहुंचे तो सन्नाटा नजर आया। सडकों पर कम ही लोग दिखे। कच्ची सडकों से जाने पर गांव के सबसे अंतिम वाले हिस्से में जमीन पर गिरे हुए मकान का दरवाजा, टीन शेड्स और मलबा नजर आया। मलबे की दीवारों का रंग नया दिखा। आसपास के लोगों ने हमें बताया कि ये वहीं स्ट्रक्चर है जो बुधवार को गिराया गया।

अचानक 50 लोगों ने घर पर हमला कर दिया

मलबे के पास खड़ी अन्नू बी कहती हैं कि बुधवार शाम करीब 6 बजे मैं यहीं अपने घर के बाहर ही बैठी थी। तभी अचानक देखते-देखते करीब 50 लोग इकट्ठे हो गए। चिल्लाते हुए उन्होंने सबसे पहले पत्थर से इस घर का दरवाजा तोड़ दिया। कुछ लोगों ने पत्थर मारकर खिड़की तोड़ दी। हम लोगों ने जब पूछा कि भैया ये क्यों तोड़ रहे हो तो वो लोग गालियां देने लगे। कहने लगे कि तुम लोग जगह-जगह मदरसा और मस्जिद बना लेते हो। अब ये सब नहीं चलेगा। अगर कोई बीच में आया तो उसे भी नहीं छोड़ेंगे। हम लोग डरकर पीछे हट गए। उन्हीं लोगों में से चार-पांच लड़के अंदर गए और हमारी धार्मिक किताब और बच्चों के सिपारे (कुरान का एक हिस्सा) उठाकर ले आए। उन्हें बाहर फेंक दिया। ऐसा वो कैसे कर सकते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments