G News 24 : भारत का बना दबदबा, अमेरिका को ही धड़ल्ले से बेच रहा उसी का iPhone

 इसीलिए कहा जाता है " मोदी है तो मुमकिन है "

भारत का बना दबदबा, अमेरिका को ही धड़ल्ले से बेच रहा उसी का iPhone

भारत ने आईफोन एक्सपोर्ट के मामले में बड़ी छलांग लगाई है। भारतीय आईफोन वेंडर्स ने निर्यात को लगभग दोगुना कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये के आईफोन्स अमेरिका भेजे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ का असर दुनियाभर के बाजार में धीर-धीरे दिखने लगा है। हालांकि इस बीच भारतीय बाजार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 

भारतीय बाजार ने प्रीमियम Apple iPhone के एक्सपोर्ट में एक बड़ी उछाल दर्ज की है। भारतीय सेलर्स ने वित्तीय वर्ष 2025 में आईफोन के निर्यात को लगभग दोगुना कर दिया है। भारत ने मार्च 2025 में करीब 20,000 करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए, वहीं पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा करीब 11 हजार करोड़ रुपये का था। माना जा रहा है कि अमेरिका में नया ट्रैरिफ प्लान लागू होने से पहले ही एप्पल  ने आईफोन का एक बड़ा स्टॉक बनाने के लिए आईफोन्स खरीदे। अमेरिका ने 2 अप्रैल को नए रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था। Apple को आशंका थी कि नए टैरिफ लागू होने के बाद निर्यात में रुकावट आ सकती है या फिर इसकी रफ्तार धीमी पड़ सकती है।

डेढ़ लाख करोड़ रुपये के बेचे आईफोन

ET की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2025 में भारत ने लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन्स निर्यात किए, जबकि वहीं वित्त वर्ष 2024 में यह आंकड़ा करीब 85,000 करोड़ रुपये का था। भारत ने 2025 के शुरूआती तीन महीने में ही 48,000 करोड़ रुपये आईफोन्स विदेश भेजे।

एक्सपोर्ट के मामले में दूसरा सबसे बड़ा उत्पाद

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2025 में भारत से एक्सपोर्ट होने वाले आईफोन्स में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 51% की फॉक्सकॉन की रही। दूसरे नंबर पर 30% के साथ टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स रहा और तीसरे नंबर पर 19% के साथ पेगाट्रॉन जो कि टाटा इलेक्ट्रानिक्स की सहयोगी कंपनी है रही। बता दें कि भारत ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में अमेरिका को करीब 46,200 करोड़ रुपये के आईफोन्स बेचे थे। यह निर्यात कितना बड़ा इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पेट्रोलियम उत्पादों के बाद अमेरिका को जाने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा उत्पाद बन गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments